बद्दी: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई स्तब्ध है. दरअसल मामला सोलन जिले के बद्दी का है, जहां औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी से एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई. लेकिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस की छानबीन में जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर न सिर्फ लड़की के मां-बाप, बल्कि हर कोई हैरान है. दरअसल नाबालिग लड़की का चचेरा भाई उसे अपने साथ भागकर बिहार के जहानाबाद ले गया और वहां दोनों ने शादी कर ली.
चचेरे भाई ने बहन से कर ली शादी: हालांकि, शिकायत के आधार पर जांच में बद्दी पुलिस में छानबीन की और दोनों को बिहार के जहानाबाद में धर दबोचा. अब नाबालिग लड़की और आरोपी युवकों को हिमाचल पुलिस बिहार के जहानाबाद से बद्दी लेकर जा रही है. बताया जा रहा है कि लड़की से उसके चचेरे भाई ने मंदिर में शादी कर लिया था.
लड़की के मां ने की बद्दी पुलिस से शिकायत: नाबालिग लड़की का परिवार बिहार के गया जिले के निवासी हैं, जो सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में रहते हैं. वर्तमान में लड़की के माता-पिता अपने बच्चों के साथ झाड़माजरी के शिवालिक नगर में रहते हैं. 24 जनवरी को लड़की के माता-पिता दवाई लेने के लिए यूपी के हरदोई गए थे और अपनी नाबालिग बेटी को वह झाड़माजरी में ही छोड़ गए थे. 2 फरवरी को जब दोनों वापस झाड़माजरी अपने घर लौटे तो उनकी बेटी कमरे में नहीं थी. वहीं, इसी दौरान वहां से एक युवक भी लापता था. जिसके बाद लड़की की मां ने इसकी शिकायत बद्दी थाने में की.
भाई-बहन के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग: पुलिस के अनुसार आरोपी और नाबालिग लड़की के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मौका मिलते ही दोनों भाग गए. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई बहन लगते हैं. 1 फरवरी को लड़की झाड़माजरी से गायब होने के बाद अपने प्रेमी भाई के साथ बिहार के जहानाबाद के आदर्श नगर पहुंच गई. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की. इस दौरान दोनों की फोन की लोकेशन बिहार के जहानाबाद में मिली. जिसके बाद बद्दी पुलिस की टीम जहानाबाद पहुंची और नाबालिग और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब दोनों को बद्दी लेकर जा रही है.
पुलिस दोनों को बिहार से हिमाचल ले जा रही है: डीएसपी खजाना राम ने बताया कि लापता नाबालिग को जहानाबाद से रिकवर कर लिया गया है. लड़की और आरोपी युवक को बद्दी लाया जा रहा है. बद्दी आने के बाद लड़की का मेडिकल करवाया जाएगा, उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दोनों ने शादी करने की बात कबूली: वहीं, पुलिस पूछताछ में दोनों चेचेरे भाई बहन ने मंदिर में शादी करने की बात कबूल की है. आरोपी युवक ने बताया कि वह बैंगलोर में काम करता था. जबकि लड़की का परिवार हिमाचल प्रदेश के बद्दी में रहता है. पिछले दिनों गांव में दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला लिया. वहीं, हिमाचल से भागकर दोनों ने 20 फरवरी को जहानाबाद में गौरक्षणी माता मुंडेश्वरी मंदिर में शादी कर ली और तब से वहां किराए के मकान में रह रहे थे.
वहीं, नाबालिग लड़की की मां ने आरोपी युवक के जीजा पर उसकी बेटी को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस दोनों को लेकर बद्दी लेकर जा रही है. जहां आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भाई ने अपनी चचेरी बहन से ही कर ली शादी, इन दो राज्यों में इस शादी की खूब हो रही चर्चा