शिमला: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में राजनीतिक दलों की सक्रियता तेज हो गई है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल के सभी 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं, कांग्रेस में अभी भी प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है. पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद से कांग्रेस इस सीट से किसे मैदान में उतारेगी ये सवाल बना हुआ है. लेकिन एक बार फिर से प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब दिया है, लेकिन इस बार उनके सुर बदले नजर आ रहे हैं.
मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिभा सिंह ने कहा, "जहां तक मेरा सवाल है, मैंने पहले ही हाईकमान के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है. लेकिन हालात में बदलाव के मद्देनजर हाईकमान जो भी फैसला लेगा, मैं उसका पालन करूंगी. मैं यह गर्व से कह सकती हूं कि जब भी हाईकमान ने मुझे कोई आदेश दिया, मैंने उसे कभी हल्के में नहीं लिया है. मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहती हूं हिमाचल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सभी उम्मीदवारों के लिए जमीन पर कड़ी मेहनत करूं. हम इन चुनावों में उन्हें सफल बनाने के लिए सभी प्रयास करेंगे मैं चाहती हूं कि लोग हमारे काम को याद रखें, कांग्रेस का समर्थन करें और कांग्रेस नेताओं को विजयी बनाएं"
वहीं, कंगना रनौत को बीजेपी से मंडी लोकसभा के लिए टिकट मिलने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि उन्हें भी मौका मिला है. लेकिन वह एक सेलिब्रिटी हैं. राजनीति में अचानक प्रवेश के साथ वह क्या भूमिका निभाती हैं यह देखना होगा"
ये भी पढ़ें: 'BJP का कंगना रनौत को टिकट देने का फैसला सही नहीं, जनता तय करे वे राजनेता चुनेंगे या स्टारडम के नाम पर देंगे वोट'