ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस: मंत्री धनीराम शांडिल ने किया शहीदों के परिजनों को सम्मानित, गेयटी थियेटर में कार्यक्रम आयोजित - Kargil Vijay Diwas - KARGIL VIJAY DIWAS

Cabinet Minister Dhaniram Shandil honoured Martyrs Families on Kargil Vijay Diwas: शिमला के गेयटी थिएटर में राज्यस्तरीय कारगिल विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

Kargil Vijay Diwas
कारगिल विजय दिवस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 3:50 PM IST

शिमला: देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल वार में शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित की जाती है. साथ ही शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता है. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शिमला के गेयटी थियेटर में राज्य सरकार के सैनिक कल्याण विभाग ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं, सेना कमान शिमला की ओर से कारगिल विजय दिवस पर 24 और 25 जुलाई को शिमला के रिज मैदान और गेयटी थिएटर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने जीत का परचम लहराया था. लगभग तीन महीने तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. लेकिन भारतीय सेना ने हार नहीं मानी और अंततः जीत हासिल की. शांडिल ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो, इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता है.

शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जवानों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. साथ ही पुलिस रिपोर्टिंग रूम मॉल रोड में पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति धुनें बजाई गई और रिज मैदान पर इनर व्हील क्लब द्वारा रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: 4 परमवीर चक्र, 10 महावीर चक्र, 3 अशोक चक्र व 18 कीर्ति चक्रों से सजी हिमाचली वीरों की शौर्य तस्वीर, यहां जानिए अपने नायकों के पवित्र नाम

शिमला: देशभर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल वार में शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित की जाती है. साथ ही शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता है. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शिमला के गेयटी थियेटर में राज्य सरकार के सैनिक कल्याण विभाग ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं, सेना कमान शिमला की ओर से कारगिल विजय दिवस पर 24 और 25 जुलाई को शिमला के रिज मैदान और गेयटी थिएटर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने जीत का परचम लहराया था. लगभग तीन महीने तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. लेकिन भारतीय सेना ने हार नहीं मानी और अंततः जीत हासिल की. शांडिल ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो, इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता है.

शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जवानों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. साथ ही पुलिस रिपोर्टिंग रूम मॉल रोड में पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति धुनें बजाई गई और रिज मैदान पर इनर व्हील क्लब द्वारा रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: 4 परमवीर चक्र, 10 महावीर चक्र, 3 अशोक चक्र व 18 कीर्ति चक्रों से सजी हिमाचली वीरों की शौर्य तस्वीर, यहां जानिए अपने नायकों के पवित्र नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.