ETV Bharat / state

हिमाचल में फिर से उपचुनाव का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट, आचार संहिता लागू - Himachal Bypoll 2024 - HIMACHAL BYPOLL 2024

Himachal By Election 2024: हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है. जिसके चलते 31 अगस्त से चुनाव आदर्श आचार संहिता भी शुरू हो गई है. इस महीने के अंतिम दिनों में प्रदेश में फिर से उपचुनाव होंगे.

Himachal By Election 2024
हिमाचल उपचुनाव 2024 (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 11:05 AM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई को संपन्न हुए उपचुनाव के बाद फिर से उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. इस बार ये उपचुनाव पंचायती राज संस्थाओं के 141 पदों के लिए होने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक प्रदेश में 141 पदों के लिए 29 सितंबर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

31 अगस्त से आचार संहिता लागू

ये उपचुनाव 9 पंचायत प्रधान, 17 उपप्रधान, एक पंचायत समिति सदस्य दो जिला परिषद सदस्य और 112 पंचायत के वार्ड सदस्य चुने जाने के लिए होने जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग की और से अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में 31 अगस्त से चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अब इन क्षेत्रों में नए कार्यों की घोषणा नहीं की जा सकती है. पुराने चल रहे कार्य आचार संहिता लागू होने से प्रभावित नहीं होंगे.

ये रहेगा शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार इस तरह से चुनाव कार्यक्रम तय किया गया है.

  • चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशनों के नाम 11 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे.
  • उपचुनाव के लिए 11 से 13 सितंबर तक सुबह 11 से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे.
  • 16 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी.
  • 18 सितंबर को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
  • 29 सितंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतगणना होगी.
  • पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी.
  • बीडीसी व जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव की मतगणना 30 सितंबर को संबंधित विकास खंड कार्यालय में सुबह 9 बजे शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: "चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में डाले ₹4500, अब अपात्र बताकर सुक्खू सरकार लेने जा रही वापस"

शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई को संपन्न हुए उपचुनाव के बाद फिर से उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. इस बार ये उपचुनाव पंचायती राज संस्थाओं के 141 पदों के लिए होने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक प्रदेश में 141 पदों के लिए 29 सितंबर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

31 अगस्त से आचार संहिता लागू

ये उपचुनाव 9 पंचायत प्रधान, 17 उपप्रधान, एक पंचायत समिति सदस्य दो जिला परिषद सदस्य और 112 पंचायत के वार्ड सदस्य चुने जाने के लिए होने जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग की और से अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में 31 अगस्त से चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अब इन क्षेत्रों में नए कार्यों की घोषणा नहीं की जा सकती है. पुराने चल रहे कार्य आचार संहिता लागू होने से प्रभावित नहीं होंगे.

ये रहेगा शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार इस तरह से चुनाव कार्यक्रम तय किया गया है.

  • चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशनों के नाम 11 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे.
  • उपचुनाव के लिए 11 से 13 सितंबर तक सुबह 11 से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे.
  • 16 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी.
  • 18 सितंबर को सुबह 10 से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
  • 29 सितंबर को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतगणना होगी.
  • पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी.
  • बीडीसी व जिला परिषद सदस्य के लिए हुए चुनाव की मतगणना 30 सितंबर को संबंधित विकास खंड कार्यालय में सुबह 9 बजे शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: "चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में डाले ₹4500, अब अपात्र बताकर सुक्खू सरकार लेने जा रही वापस"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.