ETV Bharat / state

हिमाचल लोकसभा चुनाव में बेशक BJP ने लगाया जीत का चौका, लेकिन वोट शेयर में पिछड़ी भाजपा - Himachal BJP Vote Percentage

हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है. मगर इस बार भाजपा का वोट शेयर प्रदेश में घटा है. जबकि कांग्रेस भले ही चारों सीट हार गई हो, लेकिन साल 2019 के मुकाबले कांग्रेस के वोट शेयर में सुधार हुआ है.

HIMACHAL BJP VOTE PERCENTAGE
हिमाचल लोकसभा चुनाव में घटा बीजेपी का वोट शेयर (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 7:39 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 8:26 AM IST

शिमला: हिमाचल में चार जून को घोषित हुए चुनाव परिणाम में बेशक भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाकर कांग्रेस को धूल चटाई हो, लेकिन साल 2019 की तुलना में इस बार भाजपा का वोट शेयर गिरा है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा की चारों सीटों मंडी, शिमला, हमीरपुर व कांगड़ा में भाजपा का वोट शेयर 56.54 फीसदी रहा. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का यही वोट शेयर 69.79 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था.

कांग्रेस का बढ़ा वोट परसेंट

वहीं, अगर इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की बात की जाए तो पार्टी को चारों सीटों पर मिली हार के बावजूद वोट शेयर में सुधार हुआ है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर बढ़कर 41.67 फीसदी तक पहुंच गया. जो कि वर्ष 2019 के चुनाव में 27.53 फीसदी दर्ज किया गया था. ऐसे में कांग्रेस वोट शेयर में 14.14 फीसदी का इजाफा हुआ है.

HIMACHAL BJP-Congress VOTE PERCENTAGE
हिमाचल लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का वोट प्रतिशत (ETV Bharat GFX)

हॉट सीट मंडी में सबसे कम रहा वोट शेयर

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की लोकसभा चुनाव में हुई एंट्री से मंडी सीट देश भर की हॉट सीटों में शुमार हो गई थी. भाजपा ने मंडी सीट से टिकट की कतार में लगे स्थानीय नेताओं की वरिष्ठता को नकारते हुए कंगना रनौत को चुनावी रण में उतारकर कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाली इस सीट को देशभर में सुर्खियों में ला दिया. कांग्रेस ने भी कंगना के सामने हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को उतारकर कर चुनावी मैदान में होने वाली सियासी जंग को रोचक बना दिया था. चुनाव आयोग के आंकड़े इस बात की पुष्टि करने के लिए काफी है कि अबकी बार मंडी सीट पर भाजपा का वोट शेयर अन्य तीन लोकसभा सीटों की तुलना में कम रहा है. मंडी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को 5,37,022 वोट पड़े. कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 4,62,267 मत मिले. ऐसे में मंडी सीट पर भाजपा का वोट शेयर 52.87 फीसदी रहा. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 45.51 फीसदी रिकॉर्ड किया गया.

लोकसभा चुनाव 2024
मंडी लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपाकंगना रनौत 5,37,02252.87जीत
कांग्रेसविक्रमादित्य सिंह 4,62,26745.51हार

शिमला सीट पर मिले 53.58 फीसदी वोट

भाजपा का शिमला सीट पर भी इस बार वोट शेयर घटा है. शिमला संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 5,19,748 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को 4,28,297 मत पड़े हैं. ऐसे में अगर वोट शेयर की बात की जाए तो शिमला सीट में भाजपा का वोट शेयर 53.58 फीसदी रहा, इसकी तुलना में कांग्रेस का वोट शेयर 44.16 फीसदी दर्ज किया गया.

लोकसभा चुनाव 2024
शिमला लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपासुरेश कश्यप5,19,74853.58जीत
कांग्रेसविनोद सुल्तानपुरी4,28,29744.16हार

हमीरपुर में भी घटा भाजपा का वोट शेयर

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह संसदीय सीट हमीरपुर में भी भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीत का पंजा लगाया है, लेकिन वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में भाजपा के वोट शेयर में गिरावट आई है. भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने इस बार 6,06,494 वोट हासिल किए हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को 4,24,308 मत प्राप्त हुए हैं. आंकड़े को खंगाले तो हमीरपुर सीट पर भाजपा का वोट शेयर 57.97 प्रतिशत रहा. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 40.55 प्रतिशत दर्ज हुआ.

लोकसभा चुनाव 2024
हमीरपुर लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपाअनुराग ठाकुर6,06,49457.97जीत
कांग्रेससतपाल रायजादा4,24,30840.55हार

कांगड़ा सीट पर 60 प्रतिशत के अधिक रहा वोट शेयर

हिमाचल में पिछली बार के चुनाव में देश भर में कांगड़ा सीट भाजपा का रिकॉर्ड 72.84 प्रतिशत वोट शेयर दर्ज हुआ था, जो इस बार गिरकर 61.03 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज को 6,32,793 मत प्राप्त हुए. वहीं, मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने 3,80,898 मत हासिल किए. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस का अन्य लोकसभा सीटों की तुलना में सबसे कम 36.74 प्रतिशत वोट शेयर रहा.

लोकसभा चुनाव 2024
कांगड़ा लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपाराजीव भारद्वाज6,32,79361.03जीत
कांग्रेसआनंद शर्मा 3,80,89836.74हार

2019 में सभी सीटों पर रिकार्ड मतों जीती थी भाजपा

हिमाचल में वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़े पर गौर करें तो भाजपा चारों सीटों में रिकार्ड मतों के अंतर चुनाव जीतने में सफल रही थी. कांगड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार किशन कपूर सबसे अधिक 4,77,623 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. उस दौरान कांगड़ा सीट पर भाजपा का वोट शेयर 72.84 प्रतिशत था, जो भाजपा का देशभर में एक सीट पर प्राप्त होने वाला सर्वाधिक वोट शेयर दर्ज किया गया था. इसके मुकाबले में कांग्रेस का वोट शेयर 24.87 प्रतिशत रहा था. इसी तरह से मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप 4,05,459 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे, उस दौरान इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 69.14 प्रतिशत रहा था. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 25.85 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था.

वोट प्रतिशत (लोकसभा चुनाव 2024)
लोकसभा सीटवर्ष 2019 (%)वर्ष 2024 (%)
भाजपा कांग्रेस भाजपा कांग्रेस
कांगड़ा 72.8424.3761.0336.74
मंडी 69.1425.8552.8745.51
हमीरपुर68.6128.8757.9740.55
शिमला 66.9630.7853.5840.55

हमीरपुर संसदीय सीट पर केंद्रीय मंत्री 3,99,572 मतों के अंतर से चुनाव के जीत का चौका लगाया था. इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 68.61 रिकॉर्ड हुआ था. इसकी तुलना में कांग्रेस का वोट शेयर 28.87 प्रतिशत रहा था. शिमला संसदीय सीट पर भी वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप 3,27,514 मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. उस दौरान शिमला सीट पर भाजपा का वोट शेयर 66.96 फीसदी रहा था. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 30.78 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था.

ये भी पढ़ें: सियासी राजा को हराकर बॉलीवुड क्वीन ने की राजनीतिक पारी की शुरुआत

ये भी पढ़ें: पहली बार लड़ा चुनाव और जीत गई महिला शक्ति, कंगना बनीं क्वीन, 31 साल की अनुराधा बनीं विधायक

ये भी पढ़ें: हिमाचल की जनता ने किया बागियों का बंटाधार, कांग्रेस जीती 6 में से चार

ये भी पढ़ें: शिमला में कांग्रेस के 'सुल्तान' अपने ही 'घर' में चित, क्या हैं बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के फैक्टर

ये भी पढ़ें: राजीव भारद्वाज ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मंत्री को दी पटखनी, 36 सालों की 'तपस्या' हुई सफल

ये भी पढे़ं: राजनीति की भी क्वीन साबित हुई कंगना, छह बार के सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में दी पटखनी

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार

शिमला: हिमाचल में चार जून को घोषित हुए चुनाव परिणाम में बेशक भाजपा ने लोकसभा की चारों सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाकर कांग्रेस को धूल चटाई हो, लेकिन साल 2019 की तुलना में इस बार भाजपा का वोट शेयर गिरा है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा की चारों सीटों मंडी, शिमला, हमीरपुर व कांगड़ा में भाजपा का वोट शेयर 56.54 फीसदी रहा. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का यही वोट शेयर 69.79 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था.

कांग्रेस का बढ़ा वोट परसेंट

वहीं, अगर इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की बात की जाए तो पार्टी को चारों सीटों पर मिली हार के बावजूद वोट शेयर में सुधार हुआ है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर बढ़कर 41.67 फीसदी तक पहुंच गया. जो कि वर्ष 2019 के चुनाव में 27.53 फीसदी दर्ज किया गया था. ऐसे में कांग्रेस वोट शेयर में 14.14 फीसदी का इजाफा हुआ है.

HIMACHAL BJP-Congress VOTE PERCENTAGE
हिमाचल लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का वोट प्रतिशत (ETV Bharat GFX)

हॉट सीट मंडी में सबसे कम रहा वोट शेयर

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की लोकसभा चुनाव में हुई एंट्री से मंडी सीट देश भर की हॉट सीटों में शुमार हो गई थी. भाजपा ने मंडी सीट से टिकट की कतार में लगे स्थानीय नेताओं की वरिष्ठता को नकारते हुए कंगना रनौत को चुनावी रण में उतारकर कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाली इस सीट को देशभर में सुर्खियों में ला दिया. कांग्रेस ने भी कंगना के सामने हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह को उतारकर कर चुनावी मैदान में होने वाली सियासी जंग को रोचक बना दिया था. चुनाव आयोग के आंकड़े इस बात की पुष्टि करने के लिए काफी है कि अबकी बार मंडी सीट पर भाजपा का वोट शेयर अन्य तीन लोकसभा सीटों की तुलना में कम रहा है. मंडी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को 5,37,022 वोट पड़े. कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 4,62,267 मत मिले. ऐसे में मंडी सीट पर भाजपा का वोट शेयर 52.87 फीसदी रहा. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 45.51 फीसदी रिकॉर्ड किया गया.

लोकसभा चुनाव 2024
मंडी लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपाकंगना रनौत 5,37,02252.87जीत
कांग्रेसविक्रमादित्य सिंह 4,62,26745.51हार

शिमला सीट पर मिले 53.58 फीसदी वोट

भाजपा का शिमला सीट पर भी इस बार वोट शेयर घटा है. शिमला संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 5,19,748 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को 4,28,297 मत पड़े हैं. ऐसे में अगर वोट शेयर की बात की जाए तो शिमला सीट में भाजपा का वोट शेयर 53.58 फीसदी रहा, इसकी तुलना में कांग्रेस का वोट शेयर 44.16 फीसदी दर्ज किया गया.

लोकसभा चुनाव 2024
शिमला लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपासुरेश कश्यप5,19,74853.58जीत
कांग्रेसविनोद सुल्तानपुरी4,28,29744.16हार

हमीरपुर में भी घटा भाजपा का वोट शेयर

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह संसदीय सीट हमीरपुर में भी भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीत का पंजा लगाया है, लेकिन वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में भाजपा के वोट शेयर में गिरावट आई है. भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने इस बार 6,06,494 वोट हासिल किए हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को 4,24,308 मत प्राप्त हुए हैं. आंकड़े को खंगाले तो हमीरपुर सीट पर भाजपा का वोट शेयर 57.97 प्रतिशत रहा. वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 40.55 प्रतिशत दर्ज हुआ.

लोकसभा चुनाव 2024
हमीरपुर लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपाअनुराग ठाकुर6,06,49457.97जीत
कांग्रेससतपाल रायजादा4,24,30840.55हार

कांगड़ा सीट पर 60 प्रतिशत के अधिक रहा वोट शेयर

हिमाचल में पिछली बार के चुनाव में देश भर में कांगड़ा सीट भाजपा का रिकॉर्ड 72.84 प्रतिशत वोट शेयर दर्ज हुआ था, जो इस बार गिरकर 61.03 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज को 6,32,793 मत प्राप्त हुए. वहीं, मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने 3,80,898 मत हासिल किए. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस का अन्य लोकसभा सीटों की तुलना में सबसे कम 36.74 प्रतिशत वोट शेयर रहा.

लोकसभा चुनाव 2024
कांगड़ा लोकसभा सीटकुल वोट वोट प्रतिशत
भाजपाराजीव भारद्वाज6,32,79361.03जीत
कांग्रेसआनंद शर्मा 3,80,89836.74हार

2019 में सभी सीटों पर रिकार्ड मतों जीती थी भाजपा

हिमाचल में वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़े पर गौर करें तो भाजपा चारों सीटों में रिकार्ड मतों के अंतर चुनाव जीतने में सफल रही थी. कांगड़ा सीट पर भाजपा उम्मीदवार किशन कपूर सबसे अधिक 4,77,623 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. उस दौरान कांगड़ा सीट पर भाजपा का वोट शेयर 72.84 प्रतिशत था, जो भाजपा का देशभर में एक सीट पर प्राप्त होने वाला सर्वाधिक वोट शेयर दर्ज किया गया था. इसके मुकाबले में कांग्रेस का वोट शेयर 24.87 प्रतिशत रहा था. इसी तरह से मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप 4,05,459 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे, उस दौरान इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 69.14 प्रतिशत रहा था. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 25.85 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था.

वोट प्रतिशत (लोकसभा चुनाव 2024)
लोकसभा सीटवर्ष 2019 (%)वर्ष 2024 (%)
भाजपा कांग्रेस भाजपा कांग्रेस
कांगड़ा 72.8424.3761.0336.74
मंडी 69.1425.8552.8745.51
हमीरपुर68.6128.8757.9740.55
शिमला 66.9630.7853.5840.55

हमीरपुर संसदीय सीट पर केंद्रीय मंत्री 3,99,572 मतों के अंतर से चुनाव के जीत का चौका लगाया था. इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 68.61 रिकॉर्ड हुआ था. इसकी तुलना में कांग्रेस का वोट शेयर 28.87 प्रतिशत रहा था. शिमला संसदीय सीट पर भी वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप 3,27,514 मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. उस दौरान शिमला सीट पर भाजपा का वोट शेयर 66.96 फीसदी रहा था. वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 30.78 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था.

ये भी पढ़ें: सियासी राजा को हराकर बॉलीवुड क्वीन ने की राजनीतिक पारी की शुरुआत

ये भी पढ़ें: पहली बार लड़ा चुनाव और जीत गई महिला शक्ति, कंगना बनीं क्वीन, 31 साल की अनुराधा बनीं विधायक

ये भी पढ़ें: हिमाचल की जनता ने किया बागियों का बंटाधार, कांग्रेस जीती 6 में से चार

ये भी पढ़ें: शिमला में कांग्रेस के 'सुल्तान' अपने ही 'घर' में चित, क्या हैं बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के फैक्टर

ये भी पढ़ें: राजीव भारद्वाज ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मंत्री को दी पटखनी, 36 सालों की 'तपस्या' हुई सफल

ये भी पढे़ं: राजनीति की भी क्वीन साबित हुई कंगना, छह बार के सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में दी पटखनी

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच से राजनीति के अखाड़े में अनुराग ठाकुर ने खोला 'जीत का पंजा', कांग्रेस की लगातार 9वीं हार

Last Updated : Jun 5, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.