नाहन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने वर्तमान की सुक्खू सरकार पर एक बार फिर से जोरदार हमला किया है. उन्होंने सीएम सुक्खू पर आरोप लगया कि राज्य सरकार जनता के विकास में योगदान देने वाले संस्थानों को बंद कर रहे हैं. राजीव बिंदल ने कहा कि राज्य सरकार ने पानी की पाइप लाइन बंद कर दी, वेटनरी-डिस्पेंसरियां बंद कर दी. 265 करोड़ की अस्पताल, जो नाहन में बन रही थी, वो बंद कर दी. स्कूल भी बंद कर दिए.
राजीव बिंदल यहीं नहीं रुके. उन्होंने वर्तमान सरकार को कॉमेडियन बता दिया. राजीव बिंदल ने कहा कि ये सरकार कॉमेडी की सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री कहीं भी जाते हैं वहां कोई न कोई कॉमेडी करके ही आते हैं. ऊना में गए वहां जाकर बोलते हैं कि ये जो एमएलए कांग्रेस को छोड़कर गए हैं, ये काले नाग हैं. अरे भाई इनकों आदमी भी काले नाग दिखते हैं. मंडी में गए वहां आजकल एक मंत्री भी चुनाव लड़ रहे हैं, मंत्री भी स्टेज पर थे, मुख्यमंत्री भी स्टेज पर थे, बोले ये जो चुनाव लड़ रहे हैं ये बरसाती मेंढक हैं. ये सरकार नॉन सीरियस सरकार है.
राजीव बिंदल ने सीएम सुक्खू के साथ मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भी तंज कसा. विक्रमादित्य सिंह के मकरझंडू वाले बयान पर राजीव बिंदल ने खूब मजे लिए. जनसभा में मौजूद उनके समर्थक भी उनकी इस बात पर ठहाके लगाकर हंसे. राजीव विंदल ने ये वाक्य तब का बताया जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विक्रमादित्य सिंह मंडी लोकसभा में प्रचार के दौरान एक साथ मंच साझा किए हुए थे. इसका जिक्र करते हुए राजीव बिंदल ने बताया कि इस सरकार के अंदर मंत्री ने क्या बोला भरी सभा में मुख्यमंत्री के सामने कि ये जितने भी बैंठे लोग हैं सब मकरझंडू हैं. अब ये समझ ही नहीं आया कि ये मकरझंडू क्या होता है. आजतक डिक्शनरी में नहीं मिला, ढूंढ रहे हैं. मीडिया वाले भी ढूंढ रहे हैं, शिमला वाले भी ढूंढ रहे हैं. अंत में राजीव बिंदल ने कहा कि ये जनता बताएगी कि मकरझंडू कौन हैं और श्रीराम के भक्त कौन हैं.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती