पटना: बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो गया है और बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित नेताओं को विभाग भी मिल गया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के बिहपुर भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र से मुलाकात करने उनके आवास पर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे. दरअसल, मीडिया में यह खबर आई थी कि बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र नाराज चल रहे हैं. मंगल पांडेय खुद इंजीनियर शैलेंद्र के आवास पर पहुंचे और बंद कमरे में मुलाकात की.
नाराजगी दूर करने पहुंचे मंगल पांडेय: मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान का जो संदेश था, उस संदेश से अवगत कराने ही स्वास्थ्य मंत्री भाजपा विधायक के आवास पर पहुंचे थे. वहां करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई.
बंद कमरे में हुई मुलाकात: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और इंजीनियर शैलेंद्र बंद कमरे में मुलाकात की. मुलाकात के बाद मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हिसाब से मंत्रियों के विभाग का बंटवारा किया है. मुख्यमंत्री की जो सोच है उसी के अनुसार हम लोग काम करते हैं. जो जिम्मेदारी हमें मिली है, निश्चित तौर पर उसके निर्वहन करने का हम लोग कोशिश करेंगे.
'हम पार्टी के साथ हैं': वहीं, मंगल पांडेय से मुलाकात के बाद बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि संगठन के कार्य के लिए मंत्री जी हमारे पास आए थे. हम पार्टी के साथ हैं और लगातार संगठन का काम कर रहे हैं. आगे भी संगठन का काम करते रहेंगे. हमें किसी भी चीज की नाराजगी नहीं है. हालांकि सामने आ रही जानकारी के अनुसार इंजीनियर शैलेंद्र की नाराजगी के खबर के चलते ही मंत्री खुद विधायक को मनाने उनके आवास पहुंच गए थे.
"हम कहीं से भी नाराज नहीं है. संगठन का काम हम कर रहे हैं और करते रहे हैं. हमने कहा था कि हम क्षेत्र में रहते हैं और क्षेत्र में रहकर लगातार पार्टी के नारा को बुलंद करते रहते हैं. वहीं काम हम आगे भी करते रहेंगे. नाराजगी की बात पूरी तरह से गलत है." -इंजीनियर शैलेंद्र, भाजपा विधायक
ये भी पढे़ं:
जानिए क्यों बाहुबली छवि के नेता राजू सिंह को बनाया गया बिहार में मंत्री
कौन हैं कृष्ण पटेल मंटू, जिन्हें BJP ने नीतीश कैबिनेट में बनाया मंत्री
कौन हैं जीवेश मिश्रा, जिन्होंने नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली