सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के छोटे से गांव कागदाना में मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को एक ऐसी शादी हुई, जिसने ना सिर्फ आसपास के गांवों बल्कि पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया. डॉक्टर हिमांशु ने राजस्थान के सीकर जिले के नवलगढ़ गांव की डॉक्टर दीक्षा गोदारा से शादी की. शादी के बाद हिमांशु अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर कागदाना के खेल स्टेडियम में लैंड किया. हेलीकॉप्टर की गूंज सुनते ही गांव और आसपास के लोग इस अनोखे नजारे को देखने के लिए स्टेडियम की ओर दौड़ पड़े.
बिना दहेज की शादी, समाज को संदेश: ये शादी सिर्फ हेलीकॉप्टर की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने सामाजिक संदेश के लिए भी चर्चा में रही. डॉक्टर जगदीश ने बताया कि उन्होंने दहेज के खिलाफ एक मिसाल कायम करने के लिए यह शादी बिना किसी दान-दहेज के की. परंपरा के नाम पर सिर्फ एक रुपये और एक नारियल लिया गया. डॉक्टर जगदीश ने कहा "हर पिता अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा करता है, लेकिन दहेज की चिंता उसे परेशान करती है. हमने समाज को दिखाया कि शादी सादगी और सम्मान से भी हो सकती है." इस शादी में चौपटा क्षेत्र से कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें कृष्ण कुमार, भगत सिंह और रधुवीर कड़वासरा जैसे नाम शामिल थे.
सास की इच्छा ने जोड़ा रंग: इस शादी में एक खास बात यह भी थी कि हेलीकॉप्टर का विचार डॉक्टर जगदीश की पत्नी सरोज का था. सरोज की इच्छा थी कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से घर आए. पत्नी की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए डॉक्टर जगदीश ने पहले से ही हेलीकॉप्टर बुक कर लिया था. नवलगढ़ में विदाई के समय भी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी. यह शादी न सिर्फ एक जोड़े का मिलन थी, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी बन गई.