ETV Bharat / state

हरियाणा की अनोखी शादी: हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर आया दूल्हा, बिना दहेज की शादी बनी मिसाल - HARYANA UNIQUE WEDDING

Haryana Unique Wedding: सिरसा जिले के गांव कागदाना में अनोखी शादी ने सबका ध्यान खींचा. डॉक्टर दूल्हा अपनी डॉक्टर दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लाया.

Haryana Unique Wedding
Haryana Unique Wedding (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2025, 12:20 PM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के छोटे से गांव कागदाना में मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को एक ऐसी शादी हुई, जिसने ना सिर्फ आसपास के गांवों बल्कि पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया. डॉक्टर हिमांशु ने राजस्थान के सीकर जिले के नवलगढ़ गांव की डॉक्टर दीक्षा गोदारा से शादी की. शादी के बाद हिमांशु अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर कागदाना के खेल स्टेडियम में लैंड किया. हेलीकॉप्टर की गूंज सुनते ही गांव और आसपास के लोग इस अनोखे नजारे को देखने के लिए स्टेडियम की ओर दौड़ पड़े.

बिना दहेज की शादी, समाज को संदेश: ये शादी सिर्फ हेलीकॉप्टर की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने सामाजिक संदेश के लिए भी चर्चा में रही. डॉक्टर जगदीश ने बताया कि उन्होंने दहेज के खिलाफ एक मिसाल कायम करने के लिए यह शादी बिना किसी दान-दहेज के की. परंपरा के नाम पर सिर्फ एक रुपये और एक नारियल लिया गया. डॉक्टर जगदीश ने कहा "हर पिता अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा करता है, लेकिन दहेज की चिंता उसे परेशान करती है. हमने समाज को दिखाया कि शादी सादगी और सम्मान से भी हो सकती है." इस शादी में चौपटा क्षेत्र से कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें कृष्ण कुमार, भगत सिंह और रधुवीर कड़वासरा जैसे नाम शामिल थे.

हरियाणा की अनोखी शादी: हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर आया दूल्हा (Etv Bharat)

सास की इच्छा ने जोड़ा रंग: इस शादी में एक खास बात यह भी थी कि हेलीकॉप्टर का विचार डॉक्टर जगदीश की पत्नी सरोज का था. सरोज की इच्छा थी कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से घर आए. पत्नी की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए डॉक्टर जगदीश ने पहले से ही हेलीकॉप्टर बुक कर लिया था. नवलगढ़ में विदाई के समय भी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी. यह शादी न सिर्फ एक जोड़े का मिलन थी, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी बन गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो - HARYANA HELICOPTER WEDDING

ये भी पढ़ें- हरियाणा के रेवाड़ी में आसमान से आई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचा दूल्हा - REWARI BRIDE COME BY HELICOPTER

सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिले के छोटे से गांव कागदाना में मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को एक ऐसी शादी हुई, जिसने ना सिर्फ आसपास के गांवों बल्कि पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया. डॉक्टर हिमांशु ने राजस्थान के सीकर जिले के नवलगढ़ गांव की डॉक्टर दीक्षा गोदारा से शादी की. शादी के बाद हिमांशु अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर कागदाना के खेल स्टेडियम में लैंड किया. हेलीकॉप्टर की गूंज सुनते ही गांव और आसपास के लोग इस अनोखे नजारे को देखने के लिए स्टेडियम की ओर दौड़ पड़े.

बिना दहेज की शादी, समाज को संदेश: ये शादी सिर्फ हेलीकॉप्टर की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने सामाजिक संदेश के लिए भी चर्चा में रही. डॉक्टर जगदीश ने बताया कि उन्होंने दहेज के खिलाफ एक मिसाल कायम करने के लिए यह शादी बिना किसी दान-दहेज के की. परंपरा के नाम पर सिर्फ एक रुपये और एक नारियल लिया गया. डॉक्टर जगदीश ने कहा "हर पिता अपनी बेटी को पढ़ा-लिखाकर बड़ा करता है, लेकिन दहेज की चिंता उसे परेशान करती है. हमने समाज को दिखाया कि शादी सादगी और सम्मान से भी हो सकती है." इस शादी में चौपटा क्षेत्र से कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें कृष्ण कुमार, भगत सिंह और रधुवीर कड़वासरा जैसे नाम शामिल थे.

हरियाणा की अनोखी शादी: हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर आया दूल्हा (Etv Bharat)

सास की इच्छा ने जोड़ा रंग: इस शादी में एक खास बात यह भी थी कि हेलीकॉप्टर का विचार डॉक्टर जगदीश की पत्नी सरोज का था. सरोज की इच्छा थी कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से घर आए. पत्नी की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए डॉक्टर जगदीश ने पहले से ही हेलीकॉप्टर बुक कर लिया था. नवलगढ़ में विदाई के समय भी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी. यह शादी न सिर्फ एक जोड़े का मिलन थी, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी बन गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो - HARYANA HELICOPTER WEDDING

ये भी पढ़ें- हरियाणा के रेवाड़ी में आसमान से आई दुल्हनियां, हेलिकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचा दूल्हा - REWARI BRIDE COME BY HELICOPTER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.