ETV Bharat / state

कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह मान को भेजा नोटिस - Kangana Ranaut Controversy

Women Commission notice to Simranjit Singh Mann: कंगना रनौत पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान की अभद्र टिप्पणी पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने भी मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Women Commission notice to Simranjit Singh Mann
कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 11:08 AM IST

शिमला: शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के सांसद कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा एक्शन लिया गया है. हरियाणा महिला आयोग ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए सिमरनजीत सिंह मान को नोटिस जारी किया है.

Women Commission notice to Simranjit Singh Mann
हरियाणा महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह मान को भेजा नोटिस (ETV Bharat)

विक्रमादित्य सिंह ने दी प्रतिक्रिया

पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी से हिमाचल में भी सियासत उफान पर है. अकाली दल के नेता की अभद्र टिप्पणी पर हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बतौर सांसद और महिला होने के नाते उनका सम्मान किया जाना चाहिए.

भाजपा ने भी कहा था संयम बरतने को

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के विवादित बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन कंगना रनौत को लेकर उन्होंने कहा, "वे मंडी से जीती हुई हमारी सम्मानित सदस्य हैं. हम बतौर महिला उनका मान सम्मान करते हैं. मगर ये जरूर है कि उन्होंने जो टिप्पणियां की है उस पर उनको आत्म चिंतन करना चाहिए. भाजपा ने भी उनको बयानों को लेकर संयम बरतने को कहा है."

क्या कहा है शिरोमणि अकाली दल के नेता ने ?

पूर्व सांसद एवं शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कहा, "मैं कहना तो नहीं चाहता, लेकिन कंगना रनौत को रेप का बड़ा तजुर्बा है. उनसे आप पूछ सकते हैं कि कैसे रेप होता है, ताकि लोगों को समझाया जाए कि रेप कैसे होता है. जैसे लोग साइकिल चलाते हैं तो उन्हें साइकिल चलाने का तजुर्बा होता है, वैसे ही कंगना रनौत को रेप का तजुर्बा है."

किसान आंदोलन पर कंगना ने दिया था ये बयान

पिछले दिनों कंगना रनौत ने तीन कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों पर बयान दिया था. जिस पर किसानों और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान बांग्लादेश जैसी स्थिति बन सकती थी. वहां बलात्कार हो रहे थे और लाशें लटकाई जा रही थीं." जिस पर खूब बवाल मच गया था.

ये भी पढ़ें: "मुझे रेप की धमकी दी जा रही है, साइकिल चलाने से हो रही बलात्कार की तुलना"

ये भी पढ़ें: "कंगना रनौत को रेप का बड़ा तजुर्बा है, उनसे पूछ सकते हैं कि कैसे होता है Rape", पूर्व सांसद सिमरनजीत की 'क्वीन' पर अभद्र टिप्पणी

शिमला: शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के सांसद कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा एक्शन लिया गया है. हरियाणा महिला आयोग ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए सिमरनजीत सिंह मान को नोटिस जारी किया है.

Women Commission notice to Simranjit Singh Mann
हरियाणा महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह मान को भेजा नोटिस (ETV Bharat)

विक्रमादित्य सिंह ने दी प्रतिक्रिया

पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के कंगना रनौत पर की गई अभद्र टिप्पणी से हिमाचल में भी सियासत उफान पर है. अकाली दल के नेता की अभद्र टिप्पणी पर हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन बतौर सांसद और महिला होने के नाते उनका सम्मान किया जाना चाहिए.

भाजपा ने भी कहा था संयम बरतने को

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान के विवादित बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया, लेकिन कंगना रनौत को लेकर उन्होंने कहा, "वे मंडी से जीती हुई हमारी सम्मानित सदस्य हैं. हम बतौर महिला उनका मान सम्मान करते हैं. मगर ये जरूर है कि उन्होंने जो टिप्पणियां की है उस पर उनको आत्म चिंतन करना चाहिए. भाजपा ने भी उनको बयानों को लेकर संयम बरतने को कहा है."

क्या कहा है शिरोमणि अकाली दल के नेता ने ?

पूर्व सांसद एवं शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने कहा, "मैं कहना तो नहीं चाहता, लेकिन कंगना रनौत को रेप का बड़ा तजुर्बा है. उनसे आप पूछ सकते हैं कि कैसे रेप होता है, ताकि लोगों को समझाया जाए कि रेप कैसे होता है. जैसे लोग साइकिल चलाते हैं तो उन्हें साइकिल चलाने का तजुर्बा होता है, वैसे ही कंगना रनौत को रेप का तजुर्बा है."

किसान आंदोलन पर कंगना ने दिया था ये बयान

पिछले दिनों कंगना रनौत ने तीन कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों पर बयान दिया था. जिस पर किसानों और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, "अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो पंजाब में किसान आंदोलन के दौरान बांग्लादेश जैसी स्थिति बन सकती थी. वहां बलात्कार हो रहे थे और लाशें लटकाई जा रही थीं." जिस पर खूब बवाल मच गया था.

ये भी पढ़ें: "मुझे रेप की धमकी दी जा रही है, साइकिल चलाने से हो रही बलात्कार की तुलना"

ये भी पढ़ें: "कंगना रनौत को रेप का बड़ा तजुर्बा है, उनसे पूछ सकते हैं कि कैसे होता है Rape", पूर्व सांसद सिमरनजीत की 'क्वीन' पर अभद्र टिप्पणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.