भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. इन परीक्षाओं की तारीखों का ब्यौरा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है.
इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं: शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और 7 मार्च तक जारी रहेंगी. वहीं, 11वीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और 14 मार्च, 2024 तक संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय एक ही समय पर सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक रहेगा.
कुछ परीक्षाओं में किया गया है बदलाव: इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की फरवरी-मार्च 2024 में होने वाली परीक्षाओं से संबंधित पूरी जानकारी जारी की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा तारीखों में कुछ बदलवा किया गया है. अब मार्च 30 को संचालित होने वाली संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत/संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत की परीक्षा 16 मार्च, 2024 से शुरू करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणावासियों को अभी और सताएगी सर्द हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें दिनभर का तापमान
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अंबाला से गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट