चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले गुरुवार को सीएम नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. साथ ही दिल्ली जीत को लेकर पीएम को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की रिपोर्ट ली. साथ ही भविष्य में केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी विशेष चर्चा की.
दिल्ली जीत पर दी बधाई: सीएम सैनी ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी. सीएम ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को भी केंद्र की हर योजना का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली के कार्यों की गति दोगुनी होगी."
विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता, यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 27, 2025
हरियाणवियों से प्रधानमंत्री जी का प्रेम और लगाव अद्भुत है। उन्होंने प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव का फीडबैक लिया।
मैंने हरियाणा के मेरे… pic.twitter.com/xfsS13K7tW
हरियाणा निकाय चुनाव पर हुई चर्चा: इस दौरान सीएम नायब सैनी ने प्रदेश के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं की विस्तार से पीएम को जानकारी दी. पीएम मोदी ने भी हरियाणा में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की रिपोर्ट ली. साथ ही भविष्य में केंद्र के साथ मिलकर हरियाणा के सतत विकास और विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा की भागीदारी पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. इस दौरान सीएम और पीएम मोदी ने हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भी खास चर्चा की.
30 मिनट तक चली मुलाकात: पीएम और सीएम सैनी की बैठक 30 मिनट तक चली. बैठक के बाद सीएम नायब ने कहा," प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला है. उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा को और भी विकसित बनाने की दिशा में काम किया जाएगा." बता दें कि पीएम से मुलाकात से पहले सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की महिलाओं के खाते में खटाखट आएंगे 2100 रुपये, नायब सैनी ने दे डाला बड़ा अपडेट