ETV Bharat / state

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा बोले- यमुना को बनाएंगे सुंदर, दिल्ली जीत लिए अब पंजाब की बारी - ARVIND SHARMA IN KARNAL

करनाल पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार दिल्ली में जल्द यमुना की सफाई करेगी.

ARVIND SHARMA IN KARNAL
करनाल पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2025, 6:06 PM IST

करनाल: नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव में मजबूती के साथ प्रचार कर रही है, ताकि हर जगह पर वह जीत हासिल कर सके. इसी के चलते करनाल नगर निगम चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री सहित हरियाणा और केंद्र के मंत्री पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा गुरुवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा की. यहां उन्होंने मेयर और सभी पार्षद के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील की.

"अब यमुना की ब्यूटीफुल बनाएंगे" : जब उनसे यमुना पर आए हुए कोर्ट के फैसले के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "हम तो लंबे समय से ही यमुना की सफाई के बारे में बात करते हैं. अपने स्तर पर हमने काम भी किए हैं, लेकिन अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है और हरियाणा की बेटी वहां पर मुख्यमंत्री बनी है. अब मिलकर यमुना की सफाई के साथ-साथ उसको ब्यूटीफुल बनाने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहले कहा था कि यमुना पर घाट बनाए जाएंगे और आरती के लिए भी काम किया जाएगा, इसलिए हम मिलकर इसकी सफाई के साथ-साथ इसको सुंदर बनाने का भी काम करेंगे.

करनाल पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा (Etv Bharat)

"भाजपा में शामिल सभी नेताओं का स्वागत है" : उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को दूसरी पार्टी के नेता भी पसंद कर रहे हैं. लोग इसलिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हम सभी का स्वागत करते हैं और निश्चित तौर पर ये सब पार्टी के हित के लिए काम करेंगे. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक रूटीन की मीटिंग है, लेकिन जब भी हमारे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री या किसी केंद्रीय मंत्री से मिलते हैं तो निश्चित तौर पर उनके साथ हरियाणा के विकास की बात होती है.उसको आगे बढ़ाया जा सके.

करनाल में मंत्री अरविंद शर्मा की जनसभा
करनाल में मंत्री अरविंद शर्मा की जनसभा (ETV Bharat)

"दिल्ली के बाद अब पंजाब की बारी है" : आगामी पंजाब इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हम पूरे भारत में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. काफी राज्यों में हमारी सरकार बन गई है. अब पंजाब में भी हमारी सरकार बनेगी क्योंकि अरविंद केजरीवाल के झूठ को लोग समझ चुके हैं. जिसके चलते हैं दिल्ली में उनको हार का मुंह देखना पड़ा है. अब पंजाब की बारी है. पंजाब की जनता भी जान चुकी है कि आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है, इसलिए आने वाले समय में वहां पर हमारी सरकार बनने जा रही है.

"ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी" : डॉ. अरविंद शर्मा ने जनसभा में कहा कि हरियाणा की जनता चाहती है कि हरियाणा में अब भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार बने और ये जरूर होगा. हरियाणा में बचे खुचे विकास के कार्य इस ट्रिपल इंजन की सरकार में किये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा बोले- दिल्ली चुनाव में जिस-जिस प्रत्याशी ने गोहाना की जलेबी खाई है, उसकी जीत हुई है, मैं गाड़ी में साथ ही रखता था

करनाल: नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव में मजबूती के साथ प्रचार कर रही है, ताकि हर जगह पर वह जीत हासिल कर सके. इसी के चलते करनाल नगर निगम चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री सहित हरियाणा और केंद्र के मंत्री पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा गुरुवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा की. यहां उन्होंने मेयर और सभी पार्षद के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील की.

"अब यमुना की ब्यूटीफुल बनाएंगे" : जब उनसे यमुना पर आए हुए कोर्ट के फैसले के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "हम तो लंबे समय से ही यमुना की सफाई के बारे में बात करते हैं. अपने स्तर पर हमने काम भी किए हैं, लेकिन अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है और हरियाणा की बेटी वहां पर मुख्यमंत्री बनी है. अब मिलकर यमुना की सफाई के साथ-साथ उसको ब्यूटीफुल बनाने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहले कहा था कि यमुना पर घाट बनाए जाएंगे और आरती के लिए भी काम किया जाएगा, इसलिए हम मिलकर इसकी सफाई के साथ-साथ इसको सुंदर बनाने का भी काम करेंगे.

करनाल पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा (Etv Bharat)

"भाजपा में शामिल सभी नेताओं का स्वागत है" : उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को दूसरी पार्टी के नेता भी पसंद कर रहे हैं. लोग इसलिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हम सभी का स्वागत करते हैं और निश्चित तौर पर ये सब पार्टी के हित के लिए काम करेंगे. मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक रूटीन की मीटिंग है, लेकिन जब भी हमारे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री या किसी केंद्रीय मंत्री से मिलते हैं तो निश्चित तौर पर उनके साथ हरियाणा के विकास की बात होती है.उसको आगे बढ़ाया जा सके.

करनाल में मंत्री अरविंद शर्मा की जनसभा
करनाल में मंत्री अरविंद शर्मा की जनसभा (ETV Bharat)

"दिल्ली के बाद अब पंजाब की बारी है" : आगामी पंजाब इलेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि हम पूरे भारत में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. काफी राज्यों में हमारी सरकार बन गई है. अब पंजाब में भी हमारी सरकार बनेगी क्योंकि अरविंद केजरीवाल के झूठ को लोग समझ चुके हैं. जिसके चलते हैं दिल्ली में उनको हार का मुंह देखना पड़ा है. अब पंजाब की बारी है. पंजाब की जनता भी जान चुकी है कि आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है, इसलिए आने वाले समय में वहां पर हमारी सरकार बनने जा रही है.

"ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी" : डॉ. अरविंद शर्मा ने जनसभा में कहा कि हरियाणा की जनता चाहती है कि हरियाणा में अब भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार बने और ये जरूर होगा. हरियाणा में बचे खुचे विकास के कार्य इस ट्रिपल इंजन की सरकार में किये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा बोले- दिल्ली चुनाव में जिस-जिस प्रत्याशी ने गोहाना की जलेबी खाई है, उसकी जीत हुई है, मैं गाड़ी में साथ ही रखता था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.