भिवानी: प्रदेश में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हुई. इस बीच पलवल के एक सेंटर से पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द कर दी गई. जिस स्टूडेंट ने पेपर आउट किया, उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई. साथ ही सुपरवाइजर गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई.
पलवल में परीक्षा रद्द: दरअसल, पलवल जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल-33 से 12वीं के अंग्रेजी का पेपर आउट हुआ. अल्फा न्यूमेरिक् कोड के जरिए पेपर आउट करने वाले विद्यार्थी तक बोर्ड की टीम पहुंची. बोर्ड के कंट्रोल रूम में सूचना के बाद हुई जांच के बाद खुलासा हुआ, जिस विद्यार्थी ने पेपर आउट किया, उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई. उस कक्ष के सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. साथ ही सुपरवाइजर गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई. इस केंद्र पर हुई अंग्रेजी की परीक्षा को ही बोर्ड ने रद्द कर दिया.
स्टूडेंट और सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर: इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव कुलदीप सिंह रेढू ने कहा, "परीक्षा के पहले दिन 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर के दौरान परीक्षा केंद्र पलवल-33, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पेपर आऊट की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत प्रभाव से मौके पर अधीक्षक वेदपाल महिल की अध्यक्षता में पहुंची. साथ ही मामले की जांच की. अल्फान्यूमैरिक कोड को ट्रेस करके छात्र सचिन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र पर नियुक्त संबंधित सुपरवाईजर गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई. इसके अलावा इस परीक्षा केंद्र के 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर रद्द कर दिया गया."
नूंह में भी बोर्ड ने दी दबिश: आगे कुलदीप सिंह रेढू ने कहा, "राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकान जिला मेवात से भी पेपर आउट होने की सूचना पर बोर्ड ने दबिश दी. इस केंद्र से भी पेपर आउट करने का प्रयास किया गया था. तीन विद्यार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन दो परीक्षा केंद्रों के अलावा बाकी अन्य स्थानों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ."
बता दें आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षाओं के पहले दिन 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर हुई. कल 28 फरवरी को 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर आयोजित होगा. परीक्षाओं के सफल और नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 219 उडनदस्तों का गठन किया गया, जो कि परीक्षाओं के नकल रोकने को लेकर मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025: नूंह में पेपर लीक का मामला, मचा हड़कंप, बोर्ड सचिव ने कही जांच की बात