ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025: नूंह में पेपर लीक का मामला, मचा हड़कंप, बोर्ड सचिव ने कही जांच की बात - NUH BOARD EXAM PAPER LEAK CASE

नूंह जिले में पेपर लीक का मामला सामने आया है. जिले के पुन्हाना का ये मामला है.

NUH BOARD EXAM PAPER LEAK CASE
नूंह में पेपर लीक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2025, 2:41 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 4:02 PM IST

नूंह: हरियाणा में आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 12वीं की पहले दिन की परीक्षा हो चुकी है. इस बीच पेपर लीक का मामला सामना आया है. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और जिला प्रशासन नूंह मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. वहीं, बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने पेपर लीक मामले की जांच करने की बात कही है.

नूंह में पेपर लीक: दरअसल, ये मामला नूंह जिले के पुन्हाना शहर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है. पुनहाना में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जांच की बात कही है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल करने वाले लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि पुलिस उन्हें खदेड़ने का काम कर रही है.

हरियाणा बोर्ड परीक्षा पेपर लीक (ETV Bharat)

जानिए क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी: वहीं, इस बारे में अजीत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी नूंह ने कहा कि उनको पेपर लीक संबंधी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में किसी काम से आए हुए हैं.

नहीं मिली अब तक कोई जानकारी: इस पूरे मामले में नूंह डिप्टी डीईओ हयात खान ने कहा कि, " 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं. अगर केंद्र अधीक्षक नकल रोकने पर आए तो सवाल ही नहीं कि नकल हो जाए. फेयर एंड साफ -सुथरा एग्जाम करवाया जा रहा है. बच्चों की तैयारी भी इस बार अच्छी है. पिछली बार जो अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी.अध्यापकों की कमी को दूर किया गया है. बढ़िया एग्जाम होगा और बढ़िया नतीजे सामने आएंगे. परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ होती है. आउटसाइडर जो भीड़ है, उसके लिए पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है. पुलिस अधिकारी और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. नूंह में पेपर लीक होने की कोई जानकारी या शिकायत अभी तक नहीं आई है."

बता दें कि हरियाणा में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए राज्यभर में 1431 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. इस बार कुल 5,16,787 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 2,72,421 लड़के और 2,44,366 लड़कियां हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरंभ होंगी. परीक्षाओं में पारदर्शिता और नकल पर रोकथाम के लिए बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा, अधिकांश केंद्रों पर CCTV लगाए गए हैं. प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए उनमें QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर शामिल किए गए हैं, ताकि पेपर लीक की किसी भी संभावना को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में आज से शुरू हुईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 5 लाख से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा - HARYANA BOARD EXAMS 2025

नूंह: हरियाणा में आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 12वीं की पहले दिन की परीक्षा हो चुकी है. इस बीच पेपर लीक का मामला सामना आया है. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी और जिला प्रशासन नूंह मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. वहीं, बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने पेपर लीक मामले की जांच करने की बात कही है.

नूंह में पेपर लीक: दरअसल, ये मामला नूंह जिले के पुन्हाना शहर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है. पुनहाना में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जांच की बात कही है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाहर नकल करने वाले लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि पुलिस उन्हें खदेड़ने का काम कर रही है.

हरियाणा बोर्ड परीक्षा पेपर लीक (ETV Bharat)

जानिए क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी: वहीं, इस बारे में अजीत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी नूंह ने कहा कि उनको पेपर लीक संबंधी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में किसी काम से आए हुए हैं.

नहीं मिली अब तक कोई जानकारी: इस पूरे मामले में नूंह डिप्टी डीईओ हयात खान ने कहा कि, " 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर खास निर्देश जारी किए गए हैं. अगर केंद्र अधीक्षक नकल रोकने पर आए तो सवाल ही नहीं कि नकल हो जाए. फेयर एंड साफ -सुथरा एग्जाम करवाया जा रहा है. बच्चों की तैयारी भी इस बार अच्छी है. पिछली बार जो अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी.अध्यापकों की कमी को दूर किया गया है. बढ़िया एग्जाम होगा और बढ़िया नतीजे सामने आएंगे. परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ होती है. आउटसाइडर जो भीड़ है, उसके लिए पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है. पुलिस अधिकारी और प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. नूंह में पेपर लीक होने की कोई जानकारी या शिकायत अभी तक नहीं आई है."

बता दें कि हरियाणा में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए राज्यभर में 1431 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. इस बार कुल 5,16,787 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 2,72,421 लड़के और 2,44,366 लड़कियां हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरंभ होंगी. परीक्षाओं में पारदर्शिता और नकल पर रोकथाम के लिए बोर्ड ने कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा, अधिकांश केंद्रों पर CCTV लगाए गए हैं. प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए उनमें QR कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर शामिल किए गए हैं, ताकि पेपर लीक की किसी भी संभावना को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में आज से शुरू हुईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 5 लाख से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा - HARYANA BOARD EXAMS 2025

Last Updated : Feb 27, 2025, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.