पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यमुना रिवर फ्रंट नेचर पार्क का लोकार्पण किया. इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पूरे पार्क का निरीक्षण किया और पार्क की सुंदरता का जायजा लिया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से 24 लाख की लागत से निर्मित इस पार्क को क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए बनाया गया है. जहां बच्चे, बुजुर्ग और अन्य वर्ग के लोग घूम फिर सकते हैं और व्यायाम भी कर सकते हैं. आज कल के व्यस्त जीवन में इस प्रकार के पार्कों का होना अति अनिवार्य है.
कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पार्क ऐसी जगह होती है, जहां जाकर हम अपना सारा दुख दर्द भूल जाते हैं. हमारा मन हल्का हो जाता है. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते, जिस कारण हमें तनाव का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुछ पल खुद के लिए निकाल कर किसी पार्क में व्यतीत करना, हमें सुकून का एहसास करवा सकता है.
उन्होंने कहा पांवटा साहिब विकसित हो रहा है. यहां पर सिलाई विधानसभा और अन्य क्षेत्रों के लोगों का आगमन बढ़ गया है. ऐसे में इस पार्क को और आगे बढ़ाने के लिए भी डीएफओ पांवटा को आदेश दिए गए हैं. ताकि इसे और बढ़ाया जाए और यहां पर लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा वन विभाग द्वारा यह बेहतरीन पार्क बनाया गया है और यहां पर सुबह शाम लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी. वहीं, इस मौके पर मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग, एसडीएम तहसीलदार, डीएसपी और डीएफओ मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल से अयोध्या के लिए 'आस्था स्पेशल' ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना