ETV Bharat / state

हरिद्वार कांवड़ मेले में सक्रिय हुए नशा तस्कर, 45 किलो गांजे के साथ पांच लोग गिरफ्तार - Illicit drug smuggling Haridwar

Haridwar Kanwar Yatra हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होते ही नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए है. हरिद्वार पुलिस ने 45 किलो गांजे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक महिला है.

haridwar
हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में तस्कर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 7:50 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार 22 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में कांवड़िएं गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंच रहे है. वहीं कांवड़ मेले के साथ ही हरिद्वार में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए है. हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों 45 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला: पुलिस ने बताया कि मंगलवार 23 जुलाई देर रात को उनकी टीम सराय रोड पर मंडी से आगे गश्त कर रही थी. तभी सराय की तरफ से पुलिस को कार आते हुए दिखाई, लेकिन कार सवार लोगों ने पुलिस को देखकर कार ट्रांसपोर्ट नगर के गेट की तरफ मोड़ दी, जिस कारण पुलिस को उन पर कुछ संदेह हुआ.

पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने भी कार का पीछा किया और थोड़ी दूरी पर ही कार को रोक लिया. पुलिस के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ, जो करीब 25 किलो के करीब था.

कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी लोकेश कुमार शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर और राहुल प्रताप सिंह निवासी ग्राम उरला थाना आवला जनपद बरेली यूपी को पुलिस ने मौके से ही गांजे के साथ अरेस्ट किया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

20 किलोग्राम गांजे के साथ तीन लोगों गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में भी हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने 20 किलोग्राम गांजे के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें--

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार 22 जुलाई से कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में कांवड़िएं गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंच रहे है. वहीं कांवड़ मेले के साथ ही हरिद्वार में नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए है. हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों 45 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पहला मामला: पुलिस ने बताया कि मंगलवार 23 जुलाई देर रात को उनकी टीम सराय रोड पर मंडी से आगे गश्त कर रही थी. तभी सराय की तरफ से पुलिस को कार आते हुए दिखाई, लेकिन कार सवार लोगों ने पुलिस को देखकर कार ट्रांसपोर्ट नगर के गेट की तरफ मोड़ दी, जिस कारण पुलिस को उन पर कुछ संदेह हुआ.

पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने भी कार का पीछा किया और थोड़ी दूरी पर ही कार को रोक लिया. पुलिस के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ, जो करीब 25 किलो के करीब था.

कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी लोकेश कुमार शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर और राहुल प्रताप सिंह निवासी ग्राम उरला थाना आवला जनपद बरेली यूपी को पुलिस ने मौके से ही गांजे के साथ अरेस्ट किया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

20 किलोग्राम गांजे के साथ तीन लोगों गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में भी हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने 20 किलोग्राम गांजे के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.