हमीरपुर: इन दिनों हिमाचल प्रदेश धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर से सामने आया है. जहां स्कूटी की एजेंसी दिलाने के नाम पर आरोपी ने एक व्यक्ति के साथ 10 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की है. मामले में पीड़ित ने नादौन थाने में शिकायत दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धोखाधड़ी मामले में नादौन के घलूं गांव के पीड़ित देशराज शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा, "सुंदरनगर के एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने के एवज में उनसे 10 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. अगस्त, 2023 में मनोहर ठाकुर से उसकी मुलाकात हुई, जो सुंदरनगर के गांव घरांडा का रहने वाला है. आरोपी मनोहर ने उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी देने का प्रस्ताव रखा था. सारी बातें तय होने के बाद उन्होंने मनोहर ठाकुर को 60,000 कैश और 10 लाख के दो चेक शिव शक्ति ट्रेडर्स करनाल के नाम पर काट कर दिए थे".
देशराज शर्मा ने कहा, "मनोहर ठाकुर स्वयं को कंपनी का मार्केटिंग मैनेजर बता रहा था और उसने पैसे देने के एक माह बाद ही एजेंसी खोल देने का वादा किया था. पैसे देने के कुछ समय बाद तक उससे बात होती रही, लेकिन उसके बाद से मनोहर ने अपना फोन बंद कर दिया. उनके साथ 10 लाख, 60000 रुपए की धोखाधड़ी हुई है.
वहीं, थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा, "पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. नादौन के घलूं गांव निवासी देशराज शर्मा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने बताया कि उसके साथ 10 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है और जल्द ही पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ मिलेगा".
ये भी पढ़ें: शिमला का सेब व्यापारी व्हाट्सएप से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा