ETV Bharat / state

छात्रों को डराता है धमकीबाज प्रिंसिपल‍!, शिक्षक और स्टाफ भी परेशान, अभिभावकों का फूटा गुस्सा - Principal used abusive language

Principal Used Abusive Language With Students: हमीरपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा के छात्र स्कूल छोड़ने को मजबूर हैं. जिसकी सिर्फ और सिर्फ स्कूल का प्रिंसिपल है. आरोप है कि प्रधानाचार्य अक्सर स्कूल छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और फेल करने की भी धमकी देता है. ऐसे में आज बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 10:00 PM IST

छात्रों को डराता है धमकीबाज प्रिंसिपल‍!

हमीरपुर: हिमाचल सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास कर रही है. ताकि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाई जा सके, लेकिन कुछ प्रधानाध्यापक की अभद्रता की वजह से इस प्रयास पर पानी फिरता नजर आ रहा है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है, जहां बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा के प्रधानाचार्य पर छात्रों से अभद्रता का आरोप लगा है. आरोप है कि प्रधानाचार्य की अभद्र भाषा से तंग आकर कई छात्र स्कूल को छोड़ रहे हैं. जिसके बाद आज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

प्रधानाचार्य के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा
प्रधानाचार्य के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा

मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा का है. आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य इससे पहले भी कई बार स्कूल में अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुका है. जिस कारण प्रधानाचार्य को पुलिस थाना में जाकर माफीनामा देना पड़ा था. आरोप है कि दो दिन पहले दसवीं कक्षा की छात्रा के लिए प्रधानाचार्य ने अभद्र भाषा का उपयोग किया था. जिससे नाराज छात्रा के अभिभावक ने आज स्कूल में जमकर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया. जिसकी सूचना लोगों ने शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर को दी. सूचना मिलते ही शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने अभिभावकों प्रधानाचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

वहीं, पीड़ित छात्रा ने कहा, "प्रधानाचार्य ने दो दिन पहले उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और उसे फेल करने की धमकी भी दी थी. छात्रा की मां ने बताया कि 2 दिन पहले उनकी बेटी ने बताया कि प्रिंसिपल अभद्र भाषा का उपयोग करता है. जिसके बाद से उनकी बेटी डरी और सहमी हुई थी. जिसके चलते आज वह स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रधानाचार्य स्कूल में मौजूद नहीं था. छात्रों के अभिभावकों ने सरकार से जल्द से जल्द आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग की."

वहीं, एक महिला अभिभावक ने कहा प्रधानाचार्य ने उसके बेटे के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है. जिसके चलते उसका बेटा काफी परेशान रहा. उन्होंने भी शिक्षा विभाग और सरकार से प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाने की मांग की. वहीं स्कूल के अध्यापक अशोक कुमार, मोनिका पठानिया और चपरासी बबीता देवी ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा स्कूली छात्रों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया जाता है. यही नहीं शिक्षकों से भी प्रधानाचार्य इसी लहजे में पेश आता है. जिसकी शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी गई है और शिक्षा उपनिदेशक को भी मेल के जरिए सूचित कर दिया गया है.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा

बीडीसी गुरुदेव सिंह ने कहा, "इससे पहले भी प्रधानाचार्य स्कूल में कई बार बदतमीजी कर चुका है. जिसके चलते कई स्कूली छात्रों ने स्कूल को अलविदा कह दिया है. मौजूदा समय में स्कूल में केवल 70 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. लेकिन प्रधानाचार्य की वजह से लोग आए दिन अपने बच्चों को स्कूल से निकाल रहे हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द आरोपी प्रधानाचार्य का तबादला या निलंबित करने की मांग की."

वहीं, शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने कहा, "लोगों की शिकायत के आधार पर स्कूल में पहुंचे हैं. मामले की जानकारी हासिल की है. उन्होंने कहा जल्दी ही प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, प्रधानाचार्य द्वारा आज अनुपस्थित रहने के सवाल पर शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन के माध्यम से सीएल लीव भेजी है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उसे अस्वीकृत कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें: नाहन में पार्किंग उद्घाटन के आधे घंटे बाद ही उखाड़ दी गई पट्टिका, BJP और CON समर्थित पार्षदों के बीच तनाव, जानें मामला

छात्रों को डराता है धमकीबाज प्रिंसिपल‍!

हमीरपुर: हिमाचल सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का प्रयास कर रही है. ताकि सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाई जा सके, लेकिन कुछ प्रधानाध्यापक की अभद्रता की वजह से इस प्रयास पर पानी फिरता नजर आ रहा है. ताजा मामला हमीरपुर जिले का है, जहां बड़सर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा के प्रधानाचार्य पर छात्रों से अभद्रता का आरोप लगा है. आरोप है कि प्रधानाचार्य की अभद्र भाषा से तंग आकर कई छात्र स्कूल को छोड़ रहे हैं. जिसके बाद आज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

प्रधानाचार्य के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा
प्रधानाचार्य के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा

मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा का है. आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य इससे पहले भी कई बार स्कूल में अभद्र भाषा का प्रयोग कर चुका है. जिस कारण प्रधानाचार्य को पुलिस थाना में जाकर माफीनामा देना पड़ा था. आरोप है कि दो दिन पहले दसवीं कक्षा की छात्रा के लिए प्रधानाचार्य ने अभद्र भाषा का उपयोग किया था. जिससे नाराज छात्रा के अभिभावक ने आज स्कूल में जमकर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया. जिसकी सूचना लोगों ने शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर को दी. सूचना मिलते ही शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया. शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने अभिभावकों प्रधानाचार्य के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

वहीं, पीड़ित छात्रा ने कहा, "प्रधानाचार्य ने दो दिन पहले उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और उसे फेल करने की धमकी भी दी थी. छात्रा की मां ने बताया कि 2 दिन पहले उनकी बेटी ने बताया कि प्रिंसिपल अभद्र भाषा का उपयोग करता है. जिसके बाद से उनकी बेटी डरी और सहमी हुई थी. जिसके चलते आज वह स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रधानाचार्य स्कूल में मौजूद नहीं था. छात्रों के अभिभावकों ने सरकार से जल्द से जल्द आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग की."

वहीं, एक महिला अभिभावक ने कहा प्रधानाचार्य ने उसके बेटे के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है. जिसके चलते उसका बेटा काफी परेशान रहा. उन्होंने भी शिक्षा विभाग और सरकार से प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाने की मांग की. वहीं स्कूल के अध्यापक अशोक कुमार, मोनिका पठानिया और चपरासी बबीता देवी ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा स्कूली छात्रों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया जाता है. यही नहीं शिक्षकों से भी प्रधानाचार्य इसी लहजे में पेश आता है. जिसकी शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी गई है और शिक्षा उपनिदेशक को भी मेल के जरिए सूचित कर दिया गया है.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कठियाणा

बीडीसी गुरुदेव सिंह ने कहा, "इससे पहले भी प्रधानाचार्य स्कूल में कई बार बदतमीजी कर चुका है. जिसके चलते कई स्कूली छात्रों ने स्कूल को अलविदा कह दिया है. मौजूदा समय में स्कूल में केवल 70 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. लेकिन प्रधानाचार्य की वजह से लोग आए दिन अपने बच्चों को स्कूल से निकाल रहे हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द आरोपी प्रधानाचार्य का तबादला या निलंबित करने की मांग की."

वहीं, शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने कहा, "लोगों की शिकायत के आधार पर स्कूल में पहुंचे हैं. मामले की जानकारी हासिल की है. उन्होंने कहा जल्दी ही प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, प्रधानाचार्य द्वारा आज अनुपस्थित रहने के सवाल पर शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन के माध्यम से सीएल लीव भेजी है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा उसे अस्वीकृत कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें: नाहन में पार्किंग उद्घाटन के आधे घंटे बाद ही उखाड़ दी गई पट्टिका, BJP और CON समर्थित पार्षदों के बीच तनाव, जानें मामला

Last Updated : Feb 21, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.