ग्वालियर : शहर के एक युवक द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को गंदी गालियां देकर पोस्ट करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बेहद गंदी गालियां देते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ये वीडियो डाला है, जिसके वायरल होते ही ग्वालियर में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
हिंदू संगठनों ने की FIR की मांग
ये वीडियो आदिल हुसैन नाम के फेसबुक पेज से किया गया है. हिंदू संगठनों का दावा है कि युवक ग्वालियर के पनिहार क्षेत्र का रहने वाला है. इस वीडियो के सामने आने के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने ग्वालियर पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराया है और आरोपी युवक पर FIR कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस की जानकारी में आया वीडियो, जांच में जुटी
इस पूरे मामले को लेकर ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निरंजन शर्मा ने कहा, '' वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें युवक बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अभद्र और गंदी गालियां दे रहा है. युवक पनिहार क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है. इसे लेकर पनिहार थाना प्रभारी के जरिए जांच करायी जा रही है. जांच के तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.''
आरोपी युवक ने फेसबुक पर खुद को NRI बताया
बता दें की आरोपी आदिल हुसैन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को ग्वालियर का बताया है और वर्तमान में कैलिफोर्निया में रहना दिखाया है. साथ ही अपनी पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बताई है. आरोपी युवक के करीब डेढ़ हजार फ्रेंड्स है. और इन्हीं में से किसी ने उसके गाली वाले वीडियो को पुलिस तक पहुंचाया है.''
यह भी पढ़ें -