ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह से मिले राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, असम में बहाल शांति के लिए जताया आभार - Governor GulabChand Kataria - GOVERNOR GULABCHAND KATARIA

KATARIA MET AMIT SHAH, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्पीकर ओम बिड़ला से नई दिल्ली में मुलाकात की. कटारिया ने गृहमंत्री शाह का उग्रवादी संगठनों से समझौते के बाद असम में बहाल हुई शांति के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं रेल मंत्री से मुलाकात कर उदयपुर के लिए कुछ मांगे रखी.

GOVERNOR GULABCHAND KATARIA
GOVERNOR GULABCHAND KATARIA (PHOTO : BJP)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 9:40 AM IST

उदयपुर. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है. राज्यपाल कटारिया और गृहमंत्री शाह के बीच असम के बाढ़ प्रभावितों की यथासंभव मदद करने पर मंथन हुआ. राज्यपाल कटारिया ने गृहमंत्री शाह का उग्रवादी संगठनों से समझौते के बाद असम में बहाल हुई शांति के लिए भी आभार व्यक्त किया. कटारिया ने बताया कि असम के निवासी अब कारोबार की तरफ बढ़ रहे हैं. कटारिया ने गृहमंत्री शाह से असम सीमा विवाद को भी सुलझाने का आग्रह किया, जिस पर गृहमंत्री शाह ने सकारात्मक रुख अपने की बात कही और कानून व्यवस्था लगातार बहाल बनाए रखने का आश्वासन प्रदान किया.

वर्तमान स्थिति से कराया अवगत : गृहमंत्री शाह से राज्यपाल कटारिया की राजस्थान की वर्तमान राजनीति और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. राज्यपाल कटारिया ने मंगलवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भी दिल्ली में मुलाकात की. राज्यपाल कटारिया ने रेलमंत्री वैष्णव से उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय बदलने की मांग की. यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह 5 बजे और जयपुर से उदयपुर के लिए शाम 5 बजे रवाना होगी तो लोगों को बड़ी सहूलियत होगी. लोग सुबह जयपुर जाकर अपने काम निपटाकर शाम को उदयपुर वापस लौट सकेंगे. इससे यात्रीभार भी बढ़ेगा. रेलवे का मुनाफा भी बढ़ेगा. अभी यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 बजे रवाना होती है और दोपहर 2:10 बजे जयपुर पहुंचाती है. वहीं जयपुर से दोपहर 3:45 बजे रवाना होती है और रात 10:08 बजे उदयपुर पहुंचाती है.

इसे भी पढ़ें : राज्यपाल कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, पीएम ने असम के बाढ़ पर जताई चिंता - Kataria met PM Modi

रेल मंत्री से की मुलाकात : राज्यपाल कटारिया ने रेल मंत्री वैष्णव से उदयपुर-असारवा (अहमदाबाद) के बीच नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दिलाने की भी मांग की है. कटारिया ने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन के चलने से उदयपुर का पर्यटन भी गति पकड़ेगा. गुजरात से मेवाड़ आने वाले कारोबारियों, विद्यार्थियों व अन्य लोगों का भी आवागमन सुलभ रहेगा. कटारिया ने उदयपुर की दक्षिण भारत से भी रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है. कटारिया ने कहा कि उदयपुर से बड़ी संख्या में कामगार और विद्यार्थी दक्षिण भारत के प्रदेशों में जाते हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने राज्यपाल कटारिया को दोनों ही मांगों को अमल में लाने का विश्वास दिलाया है.

रक्षा मंत्री व लोकसभा स्पीकर बिड़ला से भी की मुलाकात : राज्यपाल कटारिया ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी गर्मजोशी से मुलाकात कर असम और मेवाड़ आने का आमंत्रण दिया. राज्यपाल कटारिया का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर काफी मंथन हुआ. इसके बाद राज्यपाल कटारिया ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की. स्पीकर बिड़ला ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि राज्यपाल कटारिया से विविध विषयों पर चर्चा हुई. यह जानकारी उदयपुर शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया ने दी है.

उदयपुर. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की है. राज्यपाल कटारिया और गृहमंत्री शाह के बीच असम के बाढ़ प्रभावितों की यथासंभव मदद करने पर मंथन हुआ. राज्यपाल कटारिया ने गृहमंत्री शाह का उग्रवादी संगठनों से समझौते के बाद असम में बहाल हुई शांति के लिए भी आभार व्यक्त किया. कटारिया ने बताया कि असम के निवासी अब कारोबार की तरफ बढ़ रहे हैं. कटारिया ने गृहमंत्री शाह से असम सीमा विवाद को भी सुलझाने का आग्रह किया, जिस पर गृहमंत्री शाह ने सकारात्मक रुख अपने की बात कही और कानून व्यवस्था लगातार बहाल बनाए रखने का आश्वासन प्रदान किया.

वर्तमान स्थिति से कराया अवगत : गृहमंत्री शाह से राज्यपाल कटारिया की राजस्थान की वर्तमान राजनीति और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. राज्यपाल कटारिया ने मंगलवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भी दिल्ली में मुलाकात की. राज्यपाल कटारिया ने रेलमंत्री वैष्णव से उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय बदलने की मांग की. यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह 5 बजे और जयपुर से उदयपुर के लिए शाम 5 बजे रवाना होगी तो लोगों को बड़ी सहूलियत होगी. लोग सुबह जयपुर जाकर अपने काम निपटाकर शाम को उदयपुर वापस लौट सकेंगे. इससे यात्रीभार भी बढ़ेगा. रेलवे का मुनाफा भी बढ़ेगा. अभी यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 बजे रवाना होती है और दोपहर 2:10 बजे जयपुर पहुंचाती है. वहीं जयपुर से दोपहर 3:45 बजे रवाना होती है और रात 10:08 बजे उदयपुर पहुंचाती है.

इसे भी पढ़ें : राज्यपाल कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, पीएम ने असम के बाढ़ पर जताई चिंता - Kataria met PM Modi

रेल मंत्री से की मुलाकात : राज्यपाल कटारिया ने रेल मंत्री वैष्णव से उदयपुर-असारवा (अहमदाबाद) के बीच नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दिलाने की भी मांग की है. कटारिया ने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन के चलने से उदयपुर का पर्यटन भी गति पकड़ेगा. गुजरात से मेवाड़ आने वाले कारोबारियों, विद्यार्थियों व अन्य लोगों का भी आवागमन सुलभ रहेगा. कटारिया ने उदयपुर की दक्षिण भारत से भी रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग की है. कटारिया ने कहा कि उदयपुर से बड़ी संख्या में कामगार और विद्यार्थी दक्षिण भारत के प्रदेशों में जाते हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने राज्यपाल कटारिया को दोनों ही मांगों को अमल में लाने का विश्वास दिलाया है.

रक्षा मंत्री व लोकसभा स्पीकर बिड़ला से भी की मुलाकात : राज्यपाल कटारिया ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी गर्मजोशी से मुलाकात कर असम और मेवाड़ आने का आमंत्रण दिया. राज्यपाल कटारिया का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर काफी मंथन हुआ. इसके बाद राज्यपाल कटारिया ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की. स्पीकर बिड़ला ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि राज्यपाल कटारिया से विविध विषयों पर चर्चा हुई. यह जानकारी उदयपुर शहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया ने दी है.

Last Updated : Jul 17, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.