ETV Bharat / state

श्री राम सेतु होगा गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का नाम, जानिए आगे का क्या है प्लान ?

elevated road Now be named Shri Ram Path: गाजियाबाद नगर निगम ने एलिवेटेड रोड के नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया है. अब ये एलिवेटेड रोड श्री राम सेतु के नाम से जाना जाएगा. जानिए इससे जुड़े क्या है निगम के प्लान.

एलीवेटेड रोड का नाम अब होगा श्री राम पथ
एलीवेटेड रोड का नाम अब होगा श्री राम पथ
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2024, 4:16 PM IST

एलीवेटेड रोड का नाम अब होगा श्री राम सेतु

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 22 जनवरी को अयोध्या में हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. लाखों की संख्या में लोग रामनगरी अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित चौराहे का नाम बदलकर श्री राम चौक कर दिया गया था. अब गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का भी नाम बदलने जा रहा है. अब इसका नाम श्री राम सेतु होगा.

गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुई कार्यकारिणी की बैठक में महापौर सुनीता दयाल ने एलिवेटेड रोड का नाम श्री राम सेतु रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक में एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर श्री राम सेतु रखने का प्रस्ताव कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया. एलिवेटेड रोड कोई सामान्य सड़क नहीं है. एलिवेटेड रोड सिंगल पिलर पर बना है. 10.3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड 6 लेन का है. एलिवेटेड रोड को पार करने में तकरीबन सात मिनट का वक्त लगता है. मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था.इस रोड पर कोई भी यू टर्न नहीं है.

महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर श्री राम सेतु रखने का प्रस्ताव पास हो गया है. एलिवेटेड रोड का नाम श्री राम सेतु रख दिया गया है वहां पर अब बोर्ड लगवाए जाएंगे. एलिवेटेड रोड को सुंदर बनाया जाएगा. दयाल का कहना है कि जब पार्षदों के समक्ष नाम बदलने की प्रस्ताव को रखा गया तो पार्षद काफी उत्साहित नजर आए. एलिवेटेड रोड तो एक सामान्य नाम है नाम तो अब रखा गया है. सभी पार्षदों ने नाम परिवर्तित करने पर सहमति जताई है.बता दें हाल ही में नगर निगम मुख्यालय में हुई सदन की बोर्ड बैठक में गाजियाबाद के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव पर सदन में पास हुआ था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह के लिए निकाली गई रैली

दरअसल यह रोड गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर एक्सटेंशन को दिल्ली से जोड़ने वाला मुख्य रोड है. नगर निगम द्वारा दिए गए इस फैसले के बाद अब इस रोड को चार चांद लगाने की कवायद भी शुरू हो जाएगी. महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि श्री राम सेतु को भव्य रूप से सजाया जाएगा. एलिवेटेड रोड दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश करने का एक प्रमुख द्वार भी है. भगवान राम दुनिया के लिए आदर्श हैं. और प्रभु राम के नाम पर रखे गए नाम के बाद निगम अब श्री राम सेतु को सुंदर बनाने में संपूर्ण भाव से जुटेगा. नगर निगम इस रूट के दोनों तरफ हरियाली लगाएगा साथ ही इस रूट पर सजावट की जाएगी. रूट पर भगवान राम के सुंदर चित्र भी लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद से 70 रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम, रामलला के दर्शन करते ही छलके आंखों से आंसू

एलीवेटेड रोड का नाम अब होगा श्री राम सेतु

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 22 जनवरी को अयोध्या में हुई राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. लाखों की संख्या में लोग रामनगरी अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित चौराहे का नाम बदलकर श्री राम चौक कर दिया गया था. अब गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का भी नाम बदलने जा रहा है. अब इसका नाम श्री राम सेतु होगा.

गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुई कार्यकारिणी की बैठक में महापौर सुनीता दयाल ने एलिवेटेड रोड का नाम श्री राम सेतु रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक में एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर श्री राम सेतु रखने का प्रस्ताव कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया. एलिवेटेड रोड कोई सामान्य सड़क नहीं है. एलिवेटेड रोड सिंगल पिलर पर बना है. 10.3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड 6 लेन का है. एलिवेटेड रोड को पार करने में तकरीबन सात मिनट का वक्त लगता है. मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था.इस रोड पर कोई भी यू टर्न नहीं है.

महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर श्री राम सेतु रखने का प्रस्ताव पास हो गया है. एलिवेटेड रोड का नाम श्री राम सेतु रख दिया गया है वहां पर अब बोर्ड लगवाए जाएंगे. एलिवेटेड रोड को सुंदर बनाया जाएगा. दयाल का कहना है कि जब पार्षदों के समक्ष नाम बदलने की प्रस्ताव को रखा गया तो पार्षद काफी उत्साहित नजर आए. एलिवेटेड रोड तो एक सामान्य नाम है नाम तो अब रखा गया है. सभी पार्षदों ने नाम परिवर्तित करने पर सहमति जताई है.बता दें हाल ही में नगर निगम मुख्यालय में हुई सदन की बोर्ड बैठक में गाजियाबाद के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव पर सदन में पास हुआ था.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह के लिए निकाली गई रैली

दरअसल यह रोड गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर एक्सटेंशन को दिल्ली से जोड़ने वाला मुख्य रोड है. नगर निगम द्वारा दिए गए इस फैसले के बाद अब इस रोड को चार चांद लगाने की कवायद भी शुरू हो जाएगी. महापौर सुनीता दयाल का कहना है कि श्री राम सेतु को भव्य रूप से सजाया जाएगा. एलिवेटेड रोड दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश करने का एक प्रमुख द्वार भी है. भगवान राम दुनिया के लिए आदर्श हैं. और प्रभु राम के नाम पर रखे गए नाम के बाद निगम अब श्री राम सेतु को सुंदर बनाने में संपूर्ण भाव से जुटेगा. नगर निगम इस रूट के दोनों तरफ हरियाली लगाएगा साथ ही इस रूट पर सजावट की जाएगी. रूट पर भगवान राम के सुंदर चित्र भी लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद से 70 रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम, रामलला के दर्शन करते ही छलके आंखों से आंसू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.