ETV Bharat / state

2025 बना नक्सलियों के लिए काल, सुकमा में विस्फोटकों के साथ 4 नक्सली गिरफ्तार - FOUR NAXALITES ARRESTED

पुलिस को ये बड़ी सफलता चिंतलनार इलाके में सर्चिंग के दौरान मिली.

FOUR NAXALITES ARRESTED
4 नक्सली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2025, 8:02 PM IST

सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा के चिंतलनार इलाके में सर्चिंग के दौरान 4 हार्डकोर माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. जंगल में फोर्स को कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. जवानों ने संदिग्ध लोगों को ललकारा तो वो भागने लगे. फोर्स ने पीछा कर सभी को दबोच लिया. पकड़े गए लोगों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ.

4 नक्सली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार: पुलिस अधिकारी मुताबिक पकड़े गए माओवादी जंगल में फोर्स को निशाना बनाने की फिराक में थे. नक्सली जवानों के आने जाने वाले स्थानों पर विस्फोटक प्लांट करने की साजिश रच रहे थे. पकड़े गए माओवादियों में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय 28 साल का रावा हड़मा, 30 साल का वेट्टी आयता, 25 साल का बरसे भीमा और 42 साल का मड़कम कोसा शामिल है. चारों नक्सलियों को चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावगुड़ा गांव के पास एक पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं बटालियन और जिला बल की एक संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन अभियान पर निकली थी. गिरफ्तार किए गए सभी माओवादी मोरपल्ली गांव के रहने वाले हैं - वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सुकमा

बरामद गोला बारूद: फोर्स ने नक्सलियों के पास से जो विस्फोटक बरामद किया है उसमें 15 जिलेटिन रॉड, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 8 गैर इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 12 मीटर कॉर्डेक्स वायर, माओवादी पर्चे, एक कमांड स्विच शामिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में माओवादियों ने स्वीकार किया कि वो रास्ते में बम लगाने की योजना बना रहे थे.

(सोर्स पीटीआई)

बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट
बस्तर में नक्सलियों पर डबल एक्शन, सकुमा में सात और बीजापुर में एक नक्सली अरेस्ट
बीजापुर में लाल आतंक पर शिकंजा, एक साथ 13 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा के चिंतलनार इलाके में सर्चिंग के दौरान 4 हार्डकोर माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी. जंगल में फोर्स को कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. जवानों ने संदिग्ध लोगों को ललकारा तो वो भागने लगे. फोर्स ने पीछा कर सभी को दबोच लिया. पकड़े गए लोगों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ.

4 नक्सली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार: पुलिस अधिकारी मुताबिक पकड़े गए माओवादी जंगल में फोर्स को निशाना बनाने की फिराक में थे. नक्सली जवानों के आने जाने वाले स्थानों पर विस्फोटक प्लांट करने की साजिश रच रहे थे. पकड़े गए माओवादियों में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय 28 साल का रावा हड़मा, 30 साल का वेट्टी आयता, 25 साल का बरसे भीमा और 42 साल का मड़कम कोसा शामिल है. चारों नक्सलियों को चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावगुड़ा गांव के पास एक पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं बटालियन और जिला बल की एक संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन अभियान पर निकली थी. गिरफ्तार किए गए सभी माओवादी मोरपल्ली गांव के रहने वाले हैं - वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सुकमा

बरामद गोला बारूद: फोर्स ने नक्सलियों के पास से जो विस्फोटक बरामद किया है उसमें 15 जिलेटिन रॉड, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 8 गैर इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 12 मीटर कॉर्डेक्स वायर, माओवादी पर्चे, एक कमांड स्विच शामिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में माओवादियों ने स्वीकार किया कि वो रास्ते में बम लगाने की योजना बना रहे थे.

(सोर्स पीटीआई)

बस्तर में नक्सलवाद पर प्रहार, बीजापुर में नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, गंगालूर से तीन नक्सली अरेस्ट
बस्तर में नक्सलियों पर डबल एक्शन, सकुमा में सात और बीजापुर में एक नक्सली अरेस्ट
बीजापुर में लाल आतंक पर शिकंजा, एक साथ 13 नक्सली गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.