सिवान : बिहार के सिवान में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बदमाशों ने प्रोफेसर को दिनदहाड़े गोली मारी है. वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. बता दें कि प्रोफेसर पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने कॉलेज राजा सिंह से पढ़ाकर घर की ओर कार से लौट रहे थे. अभी सराय ओपी थाना क्षेत्र पहुंचे ही थे कि घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बारी कर दी. इसी दौरान एक गोली उन्हें लगी और अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले.
प्रोफेसर को मारी गोली : स्थानीय लोगों ने गोली का आवाज सुनकर प्रोफेसर को मदद की, उन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया. आपको बता दें कि प्रोफेसर रवि सिंह गोपालगंज के माधवपुर बेलसर गांव के रहने वाले हैं. सिवान में राजा सिंह कॉलेज में प्रोफेसर हैं. एक गोली गाड़ी के दरवाजे पर भी लगी है. रवि सिंह पहले जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के कुल सचिव के पद पर भी रह चुके हैं. इनका घर छपरा के मांझी में भी है. यह गोपालगंज ससुराल में रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने अपना घर गोपालगंज में ही बताया है.
सिवान में 24 घंटे में तीन गोलीबारी की घटना : सिवान में अपराधी बेखौफ गोलीबारी की घटना को अनजान दे रहे हैं. आपको बता दे कि पिछले 24 घंटे में तीन गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. दरौंदा रेलवे ढाला पर एक दिन पूर्व शादी से लौट रहे दूल्हा दुल्हन पर गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति जो दूल्हा का दोस्त था वह घायल हो गया, वहीं दूसरी घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला को गोली मारकर उसे चंवर में फेंक दिया गया था, जिसके शव की पहचान 18 घंटे के बाद हुई है. तीसरी घटना राजा सिंह के साथ हुई.
क्या कहती है पुलिस? : गोलीबारी की घटना के बाद सराय थाना प्रभारी ने बताया के घायल का फर्द बयान लिया जा रहा है और आगे कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने घटना स्थल का भी जांच किया है. गाड़ी में गोली लगने के निशान पाए गए हैं. अपराधी कौन हैं इसकी पहचान भी की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में जख्मी प्रोफेसर की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें-