जयपुर. पूर्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. जिसमें उन्होंने सांचौर सहित कुछ अन्य जिलों को खत्म करने की बात कही है. सुखराम विश्नोई ने आज बयान जारी कर कहा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर कहा कि सांचौर सहित कुछ जिले बनाने में मापदंड की पालना नहीं की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कई नए जिले बेतुके तरीके से बनाए गए हैं. केवल लोगों और नेताओं को राजी करने के लिए कई नए जिले बनाए गए हैं.
सभी मापदंड किए गए पूरे : सुखराम विश्नोई बोले, मदन राठौड़ से कहना चाहूंगा कि सांचौर को नया जिला बनाया गया है. क्योंकि सांचौर और जालोर के बीच की दूरी 150 किलोमीटर है. जो गांव सांचौर में शामिल किए गए हैं. उनमें से कई की दूरी जालोर से 200 किलोमीटर से ज्यादा है. जितने भी नए जिले बने हैं. उनमें सांचौर ही ऐसा है. जिसकी पुराने जिले जालोर से दूरी सबसे ज्यादा है. इसमें तमाम मापदंड पूरे किए गए हैं.
भाजपा सरकार की नीयत में खोट : उन्होंने कहा कि जनसुनवाई करके और मापदंड पूरे करके जो कमेटी ने राय दी है. उसी के बाद जिले बने हैं. भाजपा की जो नई सरकार बनी है. उसकी नीयत में खोट है. इसलिए मदन राठौड़ इस तरह के बयान दे रहे हैं. अभी कमेटी की रिपोर्ट आई नहीं. वे पहले कैसे कह सकते हैं कि ये जिले गलत बने हैं.
एमपी-छत्तीसगढ़ में भी हैं छोटे जिले : सुखराम विश्नोई बोले, लोक कल्याणकारी सरकार की जिम्मेवारी है कि लोगों को त्वरित न्याय मिले. समय की बचत हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही नए जिले बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इससे भी छोटे जिले बने हैं. उन्होंने सांचौर के लोगों से अपील की कि मदन राठौड़ ने जो वक्तव्य जारी किया है. उसकी निंदा करें ताकि यह मैसेज जाए कि उन्होंने जो कहा, वो गलत है.
छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त : सुखराम विश्नोई ने मदन राठौड़ के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाने के साथ ही भाजपा सरकार को चेतावनी भी दी है. वे बोले- मैं भाजपा सरकार और मदन राठौड़ को आगाह करना चाहता हूं कि सांचौर जिला है और जिला रहेगा. इसके साथ किसी तरह की छेड़खानी हुई तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम अंतिम दम तक संघर्ष करके जिले को यथावत रखेंगे.