ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार दौरे पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किए श्रीनाथजी के दर्शन - Vasundhara Raje Visited Shrinathji

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को श्रीनाथजी के दर्शन किए. लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा है. इस दौरान राजे ने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया.

Vasundhara Raje Visited Shrinathji
वसुंधरा राजे ने किए श्रीनाथजी के दर्शन (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 7:45 PM IST

राजसमंद. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को श्रीनाथजी के दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत की. लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार प्रदेश के दौर पर निकली राजे ने दोपहर 4 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए. जिसके बाद राजे का मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार के सहायक अधिकारी अनिल सनाढय व सचिव लीलाधर पालीवाल ने रजाई ओढ़ाकर व प्रसाद भेंटकर स्वागत किया.

इस दौरान राजे ने मंदिर विस्तार व सौन्दर्यकरण कार्यों का अवलोकन भी किया. राजे ने बैठक के जीर्णोद्धार कार्य को देखा व मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज से फोन पर बात कर आशीर्वाद लिया. स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारी की पुण्यतिथि एवं जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उदयपुर में आयोजित विशिष्ट जन सम्मान समारोह एवं व्याख्यान माला में वसुंधरा राजे मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगी. इससे पूर्व प्रातः 9 बजे सूरजपोल स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर उनके बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी.

पढ़ें: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, 400 सीट पर जीत का जताया भरोसा

श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनोपरांत मोती महल चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजे का स्वागत किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट, जिला मंत्री सीपी धींग, नर्बदशंकर पालीवाल, पूर्व भिंडर विधायक रणधीर सिंह, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, जिला प्रमुख रतनी देवी, योगेंद्र सिंह चौहान, गिरीश पुरोहित, महेश चौधरी, परेश सोनी, जितेंद्र सोमानी, गिरवर सिंह, पार्षद ललिता काबरा, जागृति सोनी सहित अन्य मौजूद रहे.

राजसमंद. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को श्रीनाथजी के दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत की. लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार प्रदेश के दौर पर निकली राजे ने दोपहर 4 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए. जिसके बाद राजे का मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार के सहायक अधिकारी अनिल सनाढय व सचिव लीलाधर पालीवाल ने रजाई ओढ़ाकर व प्रसाद भेंटकर स्वागत किया.

इस दौरान राजे ने मंदिर विस्तार व सौन्दर्यकरण कार्यों का अवलोकन भी किया. राजे ने बैठक के जीर्णोद्धार कार्य को देखा व मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज से फोन पर बात कर आशीर्वाद लिया. स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारी की पुण्यतिथि एवं जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उदयपुर में आयोजित विशिष्ट जन सम्मान समारोह एवं व्याख्यान माला में वसुंधरा राजे मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगी. इससे पूर्व प्रातः 9 बजे सूरजपोल स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर उनके बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी.

पढ़ें: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, 400 सीट पर जीत का जताया भरोसा

श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनोपरांत मोती महल चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजे का स्वागत किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट, जिला मंत्री सीपी धींग, नर्बदशंकर पालीवाल, पूर्व भिंडर विधायक रणधीर सिंह, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, जिला प्रमुख रतनी देवी, योगेंद्र सिंह चौहान, गिरीश पुरोहित, महेश चौधरी, परेश सोनी, जितेंद्र सोमानी, गिरवर सिंह, पार्षद ललिता काबरा, जागृति सोनी सहित अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.