बिलासपुर : वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है.इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्क और रेस्टोरेंट में युवाओं की भीड़ रही. बाजार में गुलाब के अलावा अलग-अलग वेरायटी के फूल भी खूब बिके.वेलेंटाइन को दोस्ती और प्यार के इजहार का पर्व माना जाता है. पूरे एक हफ्ते चलने वाला ये त्यौहार काफी खास होता है. दोस्त और प्रेमी प्रेमिका रोज डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. इस हफ्ते का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है. हर साल 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.
इंडिया में बढ़ा वेलेंटाइन डे का चलन : वैलेंटाइन डे ज्यादातर विदेश में लोकप्रिय है.लेकिन पिछले कुछ साल से इंडिया में भी वैलेंटाइन का क्रेज बढ़ा है. वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट के साथ फूल भी गिफ्ट करते हैं. वैलेंटाइन के लिए बिलासपुर शहर का बाजार भी खूब गुलजार दिखा. इस बार फूलों की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध थी. वैलेंटाइन डे पर सबसे खास और सबसे ज्यादा खरीदी किए जाने वाला फूल लाल गुलाब है. इस खास दिन के लिए प्रेमी जोड़े लाल गुलाब के लिए महंगी कीमत देने को तैयार दिखे.
लाखों का बिका गुलाब : बिलासपुर के जेल चौक के पास फूल बाजार है. जहां पूरे दिन युवाओं की भीड़ नजर आई. लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा रही. फूल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष रॉकी माली के मुताबिक सुबह से ही प्रेमी जोड़े गुलाब का फूल खरीदने पहुंचे. इनमें सबसे ज्यादा लाल गुलाब की डिमांड रही. पुणे से आए लाल गुलाब को ज्यादा पसंद किया गया. फूल बाजार में शाम तक लाखों के लाल गुलाब बिक गए. वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की मांग को देखते हुए व्यापारियों ने एक दिन पहले ही लाल गुलाब का स्टॉक कर रखा था.