पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अपने सभी मंत्रियों के साथ शाम 4:00 बजे बैठक करेंगे. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आचार संहिता लगा दिया है, ऐसे में कैबिनेट कोई भी नया फैसला नहीं ले सकती है. साफ है कि कोई भी नया एजेंडा जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ेगा, उस पर कैबिनेट की बैठक में फैसला नहीं होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से एक दिन पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद और लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली बैठक होगी.
पिछली बैठक में 108 प्रस्ताव पास: लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले नीतीश कुमार ने 15 मार्च को कैबिनेट की बैठक की थी, जिसमें रिकॉर्ड 108 एजेंडों पर मुहर लगी थी. कर्मचारियों का डीए भी बढ़ाया गया था. कई लोक लुभावना फैसले लिए गए थे, जिसका सीधा असर चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन अब आचार संहिता लग चुका है. इसलिए सरकार नई योजना और नौकरी रोजगार को लेकर नई वैकेंसी के साथ कर्मचारी के हित को लेकर कोई भी नया फैसला नहीं ले सकती है.
मीटिंग में किन विषयों पर होगी चर्चा?: वैसे बैठक में चुनाव से संबंधित जो भी जरूरी फैसले राज्य सरकार की ओर से लिए जाने हैं, उस पर मुहर जरूर लग सकती है. साथ ही पुरानी योजनाओं को लेकर यदि जरूरी हुआ तो उससे संबंधित भी सरकार फैसला ले सकती है. चुनाव आयोग ने पहले ही सख्त निर्देश दे रखा है कि आचार संहिता का पूरी तरह पालन किया जाए. ऐसे में नीतीश सरकार तय है कि आज कोई बड़ा फैसला नहीं लेने जा रही है. इसलिए कैबिनेट की बैठक को लेकर लेटर भी जारी नहीं किया गया है.
दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार: कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 6:40 में दिल्ली रवाना हो जाएंगे. जहां एनडीए नेताओं से उनकी बातचीत होनी है. सीट शेयरिंग पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. हालांकि जेडीयू नेताओं की तरफ से यह भी जानकारी दी जा रही है कि मुख्यमंत्री अपनी आंखों का इलाज कराएंगे.
ये भी पढ़ें:
NDA में सीट शेयरिंग की कवायद तेज, दिल्ली जा सकते हैं CM नीतीश कुमार
लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, DA बढ़ा, पेंशनभोगियों को भी फायदा