नूंह: तावडू के चिलावली गांव में जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई को गोली मार दी. जिससे युवक घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल युवक को नूंह नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक दो भाई साहून और हूर खान के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वीरवार की सुबह 9 बजे के करीब दोनों भाईयों के बीच भूमि की पैमाइश को लेकर विवाद हुआ.
नूंह में भाई ने भाई को मारी गोली: विवाद इतना बढ़ गया कि हूर खान ने अपने सगे भाई साहुन पर गोली चला दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर शराबा होने पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. साहुन की पत्नी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह भूमि पैमाइश को लेकर विवाद हुआ था. उस दौरान हूर खान ने अपनी छत से फायरिंग शुरू कर दी.
जमीन को लेकर हुआ विवाद: घायल की पत्नी के मुताबिक परिवार के लोगों ने बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन पति साहून के हाथ में गोली लग गई. जिससे वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. दावा है कि आरोपी की ओर से चार से पांच राउंड फायरिंग की गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तो आरोपी फरार हो गया. ग्रामीणों ने घायल साहून को नूंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: इस हादसे की पुष्टि करते हुए तावडू डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि दो भाइयों में भूमि विवाद को लेकर गोली चली है. जिसमें साहून के हाथ में गोली लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है. शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.