रुड़की: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस मामले में विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजमी ने पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजमी ने रुड़की पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तड़के करीब तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कांवड़ पटरी स्थित कैम्प कार्यालय रुड़की पर पहुंचकर फायरिंग की है, जिसकी वजह से कैंप कार्यालय पर तैनात कर्मचारी डर गए थे. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
जुबैर काजमी ने अपनी शिकायत में बताया कि विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय रुड़की पर बाइक सवार दो लोगों ने कई राउंड फायरिंग की. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है, उसमें तारीख और समय 26 फरवरी सुबह करीब तीन बजे नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि
खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर से बाहर फायरिंग करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया.
बता दें कि इससे पहले बीती 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने 26 जनवरी को ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था. 27 जनवरी से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल में बंद है. फिलहाल चैंपियन की तबीयत सही नहीं है. इसीलिए जेल प्रशासन ने चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती करा रखा है. गुरुवार 27 फरवरी को चैंपियन फायरिंग केस में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.
पढ़ें---
- प्रणव सिंह चैंपियन फायरिंग केस, पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, जानिए कौन सी धाराएं लगाई
- रुड़की के 'दो कलाकारों' पर 'हरदा' की चुटकी, भाजपा को बताया दोनों का 'तारणहार'
- अभी जेल में ही रहेंगे चैंपियन, कोर्ट ने सात दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, हेल्थ अपडेट भी जानिए
- पूरा हुआ चैंपियन और उमेश की दुश्मनी का हिसाब, ऐसे हुई तकरार से शिष्टाचार तक की शुरुआत
- उमेश वर्सेस चैंपियन विवाद: हाईकोर्ट ने शपथ पत्र पर मांगी आपत्ति, जानें आगे क्या हुआ