ETV Bharat / state

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - FIRING ON UMESH KUMAR OFFICE

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैम्प कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग की गई.

Etv Bharat
विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर फायरिंग हुई. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 6:56 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 8:03 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस मामले में विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजमी ने पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजमी ने रुड़की पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तड़के करीब तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कांवड़ पटरी स्थित कैम्प कार्यालय रुड़की पर पहुंचकर फायरिंग की है, जिसकी वजह से कैंप कार्यालय पर तैनात कर्मचारी डर गए थे. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV Bharat)

जुबैर काजमी ने अपनी शिकायत में बताया कि विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय रुड़की पर बाइक सवार दो लोगों ने कई राउंड फायरिंग की. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है, उसमें तारीख और समय 26 फरवरी सुबह करीब तीन बजे नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर से बाहर फायरिंग करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया.

बता दें कि इससे पहले बीती 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने 26 जनवरी को ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था. 27 जनवरी से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल में बंद है. फिलहाल चैंपियन की तबीयत सही नहीं है. इसीलिए जेल प्रशासन ने चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती करा रखा है. गुरुवार 27 फरवरी को चैंपियन फायरिंग केस में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.

पढ़ें---

रुड़की: हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. फायरिंग की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस मामले में विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजमी ने पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

विधायक उमेश कुमार के निजी सहायक जुबैर काजमी ने रुड़की पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तड़के करीब तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कांवड़ पटरी स्थित कैम्प कार्यालय रुड़की पर पहुंचकर फायरिंग की है, जिसकी वजह से कैंप कार्यालय पर तैनात कर्मचारी डर गए थे. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फिर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV Bharat)

जुबैर काजमी ने अपनी शिकायत में बताया कि विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय रुड़की पर बाइक सवार दो लोगों ने कई राउंड फायरिंग की. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है, उसमें तारीख और समय 26 फरवरी सुबह करीब तीन बजे नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि

खानपुर विधायक उमेश कुमार के दफ्तर से बाहर फायरिंग करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया.

बता दें कि इससे पहले बीती 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने 26 जनवरी को ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था. 27 जनवरी से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल में बंद है. फिलहाल चैंपियन की तबीयत सही नहीं है. इसीलिए जेल प्रशासन ने चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती करा रखा है. गुरुवार 27 फरवरी को चैंपियन फायरिंग केस में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 27, 2025, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.