रामपुर/बुशहर: सराहन के ग्राम पंचायत बोंडा के रावी गांव में बीती रात एक मकान में अचानक आग लगने का मामला सामने आया. इस घटना में मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. तीन मंजिला मकान में बने कमरों सहित सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
ग्राम पंचायत प्रधान रीना ने बताया बुधवार रात करीब 9 बजे रावी निवासी अजीत कुमार पुत्र गोपाल कृष्ण के मकान में अचानक आग लग गई. जब स्थानीय लोगों ने घर से उठती हुई आग की लपटें देखीं, तो वे तुरंत सहायता के लिए दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. ग्रामीणों ने स्प्रे पंपों का प्रयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे मकान को बचा नहीं सके.
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस चौकी सराहन को सूचित किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया. इसके अलावा अग्निशमन विभाग का वाहन भी घटनास्थल को भेजा गया, लेकिन जब तक दमकल दल पहुंचा, तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था.
इस घटना में अजीत कुमार के पांच कमरों वाला मकान पूरी तरह नष्ट हो गया और मकान में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. कानूनगो सराहन ने बताया "उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का आकलन किया और 6 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. उन्होंने यह भी बताया पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि और कंबल आदि दे दिए गए हैं."
ये भी पढ़ें: लैंडस्लाइड से जीरा नाला हुआ अवरुद्ध, नदी-नालों के पास रहने वालों को खतरा