नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में ढाई मंजिला इमारत के ऊपर बने टेरेस स्टोर में भयंकर आग लग गई. इसके बाद बिल्डिंग में कई लोग फंस गए जिन्हें निकालने के लिए चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने से पहले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
इस आगजनी मामले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिस पर दमकल विभाग जांच करेगा और लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की जा सकती है. दरअसल बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे और रेजिडेंशियल बिल्डिंग में कमर्शियल एक्टिविटी के अलावा कबाड़ का गोदाम भी बनाया गया था.
मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा सेक्टर 2सी का है. जहां शुक्रवार सुबह दमकल विभाग को ढाई मंजिला इमारत में आग की सूचना मिली. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो टेरेस स्टोर में आग लगी हुई थी. यह टेरेस स्टोर बिल्डिंग की छत पर अस्थाई रूप से बनाया गया था इसमें कुछ कबाड़ का मटेरियल रखा गया था.
बताया जा रहा है यहां पर कबाड़ का अस्थाई गोदाम बनाया गया था. इसी में आग लगी जिससे पूरी बिल्डिंग के लोगों की जान खतरे में आ गई. आनन फानन में लोगों को बाहर निकला गया. सीढ़ियों के रास्ते लोगों को निकालने के बाद आग पर भी वक्त रहते काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की गई. यहां ग्राउंड फ्लोर पर कमर्शल एक्टिविटी भी चल रही थी. यह सब नियमों को ताक पर रख कर चल रहा था.
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया और घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है.चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि यहां पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं पाए गए हैं इस संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कहीं ना कहीं रेजिडेंशियल इलाके में अवैध रूप से इस तरह की कमर्शियल एक्टिविटी लोगों की जान खतरे में डाल सकती थी.आग का तांडव बड़ा हो सकता था लेकिन दमकल की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पेंट की शॉप में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है कि आखिर कब तक थोड़े से लालच के लिए लोगों की जिंदगी खतरे में डाली जाती रहेगी? सवाल यह भी है कि संबंधित विभागों ने इस पर पहले क्यों कोई कार्रवाई नहीं की? अगर यहां कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता?
ये भी पढ़ें : दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, एक कोच जलकर राख