ETV Bharat / state

बीच रोड पर कुर्सी लगाकर रील बनाना पड़ा महंगा, मोबाइल-बाइक जब्त, इंस्टाग्राम अकाउंट भी होगा डिलीट - Action on Instagram reel maker

Action on Instagram reel maker: जीटी रोड पर रील बनाने वाले एक शख्स पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस शख्स पर ट्रैफिक बाधित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही मोबाइल और बाइक जब्त कर लिये हैं. पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

रील बनाना पड़ा महंगा
रील बनाना पड़ा महंगा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 27, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया का भूत लोगों पर जमकर सवार हैं, खासतौर पर रील बनाने के लिए लोग अपने साथ साथ दूसरों की भी जिंदगी को खतरे में डालने से नहीं चूकते. ताजा मामला दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है जहां पुलिस ने एक युवक को जीटी रोड पर स्टंट करने और ट्रैफिक बाधित करने के आरोप में पकड़ा है.

दरअसल ये युवक जीटी रोड पर रील बनाता नजर आया था. इस युवक ने जीटी रोड पर कुर्सी रखी और वहीं बैठ गया जिसके बाद रील शूट की गई. पास ही में युवक की बाइक भी खड़ी हुई नजर आई. जिसके बाद पुलिस को इस रील के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हुए खतरनाक स्टंट कर रहा है.

वीडियो की जांच करने पर व्यक्ति को मेन जीटी रोड के बीच में एक कुर्सी पर बैठा देखा गया. वीडियो में कोई उनसे कह रहा है कि यह नियम के खिलाफ है और शख्स जवाब दे रहा है कि 'बदमाश हैं जी'.

इस वीडियो पर संज्ञान लेकर, उत्तर-पूर्वी जिले की सोशल मीडिया टीम जिसमें एएसआई बाबू लाल और हेड कॉन्स्टेबल नीरज वशिष्ठ शामिल हैं, ने वीडियो और उनके इंस्टाग्राम आईडी में दिखाए मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसएचओ/पीएस शास्त्री पार्क और एसएचओ/पीएस साइबर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने के लिए भेज दिया गया. कुछ ही घंटों में पुलिस की टीम आरोपी तक पहुंच गई और उसे पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर के जगजीत नगर निवासी 26 वर्षीय विपिन कुमार के तौर पर हुई है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 283/341 के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 201 के तहत शास्त्री पार्क थाना में मामला दर्ज किया गया है, डीसीपी ने बताया की रील बनाने में इस्तेमाल मोबाइल और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. साइबर पुलिस के माध्यम से कथित व्यक्ति विपिन के इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 283/341 IPC r/w 201 में एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें- रोहिणी सेक्टर 14 के अपार्टमेंट में लगी आग, दो लोग झुलसे

डीसीपी ने कहा की सभी नागरिकों विशेष रूप से युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के लापरवाही वाले काम नहीं करें, और जिम्मेदारी से व्यवहार करें और सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कभी तेज धूप तो कभी बारिश, अगले दो दिन बना रहेगा ऐसा ही मौसम; जानिए- पूरे हफ्ते का हाल

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया का भूत लोगों पर जमकर सवार हैं, खासतौर पर रील बनाने के लिए लोग अपने साथ साथ दूसरों की भी जिंदगी को खतरे में डालने से नहीं चूकते. ताजा मामला दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है जहां पुलिस ने एक युवक को जीटी रोड पर स्टंट करने और ट्रैफिक बाधित करने के आरोप में पकड़ा है.

दरअसल ये युवक जीटी रोड पर रील बनाता नजर आया था. इस युवक ने जीटी रोड पर कुर्सी रखी और वहीं बैठ गया जिसके बाद रील शूट की गई. पास ही में युवक की बाइक भी खड़ी हुई नजर आई. जिसके बाद पुलिस को इस रील के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हुए खतरनाक स्टंट कर रहा है.

वीडियो की जांच करने पर व्यक्ति को मेन जीटी रोड के बीच में एक कुर्सी पर बैठा देखा गया. वीडियो में कोई उनसे कह रहा है कि यह नियम के खिलाफ है और शख्स जवाब दे रहा है कि 'बदमाश हैं जी'.

इस वीडियो पर संज्ञान लेकर, उत्तर-पूर्वी जिले की सोशल मीडिया टीम जिसमें एएसआई बाबू लाल और हेड कॉन्स्टेबल नीरज वशिष्ठ शामिल हैं, ने वीडियो और उनके इंस्टाग्राम आईडी में दिखाए मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसएचओ/पीएस शास्त्री पार्क और एसएचओ/पीएस साइबर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने के लिए भेज दिया गया. कुछ ही घंटों में पुलिस की टीम आरोपी तक पहुंच गई और उसे पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर के जगजीत नगर निवासी 26 वर्षीय विपिन कुमार के तौर पर हुई है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 283/341 के साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 201 के तहत शास्त्री पार्क थाना में मामला दर्ज किया गया है, डीसीपी ने बताया की रील बनाने में इस्तेमाल मोबाइल और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. साइबर पुलिस के माध्यम से कथित व्यक्ति विपिन के इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 283/341 IPC r/w 201 में एफआईआर दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें- रोहिणी सेक्टर 14 के अपार्टमेंट में लगी आग, दो लोग झुलसे

डीसीपी ने कहा की सभी नागरिकों विशेष रूप से युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के लापरवाही वाले काम नहीं करें, और जिम्मेदारी से व्यवहार करें और सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कभी तेज धूप तो कभी बारिश, अगले दो दिन बना रहेगा ऐसा ही मौसम; जानिए- पूरे हफ्ते का हाल

Last Updated : Apr 27, 2024, 1:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.