ETV Bharat / state

नोएडा में दो मजदूर संगठनों के बीच जमकर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - FIGHT BETWEEN TWO PARTIES

नोएडा में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के दो मजदूर संगठनों के बीच बुधवार देर रात जमकर मारपीट की गई.

जदूर संगठनों के बीच जमकर मारपीट
जदूर संगठनों के बीच जमकर मारपीट (IANS)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2025, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 8 में स्थित एक कंपनी, जो डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य करती है, में दो मजदूर संगठनों के बीच आपसी विवाद के चलते बीती रात जमकर मारपीट हुई. इस विवाद में भाजपा युवा मंडल मोर्चा के उपाध्यक्ष सहित दोनों पक्षों के कई सदस्य घायल हो गए हैं.

घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी है, और अब पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, एक कंपनी में काम करने वाले रोहित ठाकुर निवासी ए-8 सेक्टर 5 और उसके अन्य मित्रों ने दूसरे पक्ष के सदस्य ईश्वर वाल्मीकि के यहां पहुंचकर विवाद किया. इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए.

मारपीट में आरोपी भाजपा युवा मंडल मोर्चा के उपाध्यक्ष पर भी चोटें आने की जानकारी मिली है. घटना में शामिल सभी घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक टूटी हुई कार दिखाई दे रही है, जिसके शीशे पर तोड़फोड़ की गई है. साथी कुछ युवकों के वीडियो भी सामने आए हैं जो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं और उनके शरीर पर भी काफी ज्यादा चोट के निशान बने हुए हैं. जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर दिखाई दे रही है. उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर करने की बात भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 8 में स्थित एक कंपनी, जो डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य करती है, में दो मजदूर संगठनों के बीच आपसी विवाद के चलते बीती रात जमकर मारपीट हुई. इस विवाद में भाजपा युवा मंडल मोर्चा के उपाध्यक्ष सहित दोनों पक्षों के कई सदस्य घायल हो गए हैं.

घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी है, और अब पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, एक कंपनी में काम करने वाले रोहित ठाकुर निवासी ए-8 सेक्टर 5 और उसके अन्य मित्रों ने दूसरे पक्ष के सदस्य ईश्वर वाल्मीकि के यहां पहुंचकर विवाद किया. इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए.

मारपीट में आरोपी भाजपा युवा मंडल मोर्चा के उपाध्यक्ष पर भी चोटें आने की जानकारी मिली है. घटना में शामिल सभी घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक टूटी हुई कार दिखाई दे रही है, जिसके शीशे पर तोड़फोड़ की गई है. साथी कुछ युवकों के वीडियो भी सामने आए हैं जो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं और उनके शरीर पर भी काफी ज्यादा चोट के निशान बने हुए हैं. जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर दिखाई दे रही है. उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर करने की बात भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.