ETV Bharat / state

बिहार में महिला दारोगा वर्दी में बना रही रील्स, SP बोले- जांच कर होगी कार्रवाई - FEMALE INSPECTOR MAKING REELS

बिहार में महिला पुलिसकर्मी द्वारा वर्दी में रील्स बनाने का मामला सामने आया है. एसपी ने कार्रवाई की बात कही है. पढ़ें खबर.

Female inspector making reels
दारोगा प्रियंका गुप्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2025, 5:26 PM IST

मोतिहारी : आजकल युवाओं पर रील्स बनाने का जूनून है. पूर्वी चंपारण जिला के एक थाना में पदस्थापित महिला दारोगा को रील्स बनाने का ऐसा नशा सवार है कि, वह ड्यूटी आवर में भी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. महिला दारोगा ने वर्दी पहन कर कई रील्स बनाया है, जो जिला में खूब वायरल हो रहा है. महिला दारोगा का रील्स वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

महिला दारोगा वर्दी में बना रही रील्स : वायरल वीडियो में दिख रही महिला दारोगा जिला के पहाड़पुर थाना में पदस्थापित है और उसका नाम प्रियंका गुप्ता बताया जा रहा है. सभी वायरल वीडियो में वह वर्दी में दिखाई दे रही हैं. साथ ही वीडियो कै बैंकग्राउंड में फिल्मी गीत भी बज रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस की बेचैनी बढ़ गई और एसपी ने जांच की बात कही है.

Female inspector making reels
दारोगा प्रियंका गुप्ता (Etv Bharat)

''पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि कोई भी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी को वर्दी में रील्स नहीं बनाना है. पुलिस पदाधिकारी व कर्मी यदि ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी के दोरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है. ऐसा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात (Etv Bharat)

'जांच कर कार्रवाई की जाएगी' : पहाड़पुर में पदस्थापित दारोगा प्रियंका गुप्ता के वायरल रील्स के संबंध में पूछे जाने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि, ''इसकी जांच करायी जाएगी. उसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Female inspector making reels
दारोगा प्रियंका गुप्ता (Etv Bharat)

रील्स बनाने पर हो चुकी है कार्रवाई : बता दें इससे पहले भी बोधगया में बी सैप की दो महिला सिपाही को रील्स बनाना महंगा पड़ गया था. जांच के बाद उन दोंनों को विभाग ने सस्पेंड कर दिया था. ऐसे में प्रियंका गुप्ता के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है, यह देखने वाली बात होगी.

नोट :- एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के कारण ईटीवी भारत वायरल वीडियो को नहीं दिखा सकता है. साथ ही इसकी प्रमाणिकता भी नहीं करता है.

ये भी पढ़ें :-

'ये दिलवालों की बस्ती हैं..' महाबोधि मंदिर में रील्स बनाना पुलिस मैडम को पड़ा महंगा, सस्पेंड

मोतिहारी : आजकल युवाओं पर रील्स बनाने का जूनून है. पूर्वी चंपारण जिला के एक थाना में पदस्थापित महिला दारोगा को रील्स बनाने का ऐसा नशा सवार है कि, वह ड्यूटी आवर में भी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. महिला दारोगा ने वर्दी पहन कर कई रील्स बनाया है, जो जिला में खूब वायरल हो रहा है. महिला दारोगा का रील्स वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

महिला दारोगा वर्दी में बना रही रील्स : वायरल वीडियो में दिख रही महिला दारोगा जिला के पहाड़पुर थाना में पदस्थापित है और उसका नाम प्रियंका गुप्ता बताया जा रहा है. सभी वायरल वीडियो में वह वर्दी में दिखाई दे रही हैं. साथ ही वीडियो कै बैंकग्राउंड में फिल्मी गीत भी बज रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस की बेचैनी बढ़ गई और एसपी ने जांच की बात कही है.

Female inspector making reels
दारोगा प्रियंका गुप्ता (Etv Bharat)

''पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि कोई भी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी को वर्दी में रील्स नहीं बनाना है. पुलिस पदाधिकारी व कर्मी यदि ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी के दोरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है. ऐसा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात (Etv Bharat)

'जांच कर कार्रवाई की जाएगी' : पहाड़पुर में पदस्थापित दारोगा प्रियंका गुप्ता के वायरल रील्स के संबंध में पूछे जाने पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि, ''इसकी जांच करायी जाएगी. उसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Female inspector making reels
दारोगा प्रियंका गुप्ता (Etv Bharat)

रील्स बनाने पर हो चुकी है कार्रवाई : बता दें इससे पहले भी बोधगया में बी सैप की दो महिला सिपाही को रील्स बनाना महंगा पड़ गया था. जांच के बाद उन दोंनों को विभाग ने सस्पेंड कर दिया था. ऐसे में प्रियंका गुप्ता के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाता है, यह देखने वाली बात होगी.

नोट :- एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के कारण ईटीवी भारत वायरल वीडियो को नहीं दिखा सकता है. साथ ही इसकी प्रमाणिकता भी नहीं करता है.

ये भी पढ़ें :-

'ये दिलवालों की बस्ती हैं..' महाबोधि मंदिर में रील्स बनाना पुलिस मैडम को पड़ा महंगा, सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.