ETV Bharat / state

...तो दादरी की धरती से शुरू होगा बड़ा किसान आंदोलन! खापों ने तैयार की खास रणनीति - CHARKHI DADRI ATHGAMA KHAP MEETING

चरखी दादरी में फोगाट खाप के बाद अठगामा खाप ने किसानों को लेकर बैठक की. साथ ही केन्द्र को सीधी चेतावनी दी है.

CHARKHI DADRI ATHGAMA KHAP MEETING
अठगामा खाप की खास रणनीति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 27, 2025, 3:06 PM IST

चरखी दादरी: हाल ही में किसान संगठन और केन्द्र सरकार के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद किसानों में खासा नाराजगी है. इस बीच खापों ने किसान आंदोलन को लेकर खास रणनीति तैयार की है. जिले के नई अनाज मंडी में अठगामा खाप ने बैठक की. इस दौरान किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

खाप की चेतावनी: खाप पदाधिकारियों ने प्रधान की अगुवाई में स्थानीय अनाज मंडी में कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में किसान आंदोलन को लेकर खास चर्चा की गई. इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और उनकी सुध नहीं लेने पर खाप ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही चेतावनी दी कि जल्द सरकार इस पर संज्ञान ले, नहीं तो दादरी की धरती से किसानों का बड़ा आंदोलन शुरू होगा, जिसका असर पूरे देश में देखने को मिलेगा.

दादरी की धरती से शुरू होगा किसानों का आंदोलन (ETV Bharat)

किसान आंदोलन को लेकर सरकार गंभीर नहीं: अठगामा खाप प्रधान रणबीर सिंह ने बैठक के बाद कहा, "जायज मांगों के लिए किसान लंबे समय से बॉर्डर पर बैठे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर हैं, लेकिन केन्द्र सरकार इसको लेकर कतई गंभीर नहीं है. उनकी सुध नहीं ली जा रही है, जिससे खाप पंचायतों में रोष है. यदि शीघ्र सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो अठगामा खाप दूसरी खाप पंचायतों को एकजुट करेगी और दादरी से आंदोलन की शुरूआत होगी."

दादरी की धरती से आंदोलन की चेतावनी: वहीं, सचिव करतार ने कहा, "किसानों की मांगें जायज हैं. इसके लिए वे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. आंदोलन की चिंगारी दादरी से शुरू होगी और पूरे देश में फैलेगी. सरकार को झुकना पड़ेगा और किसानो की मांगों को मानना पड़ेगा. जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, खाप पंचायतें पीछे नहीं हटेंगी."

फोगाट खाप ने की थी बैठक: बता दें कि किसान और केन्द्र की विफल वार्ता के बाद फोगाट खाप ने भी दादरी में बैठक की थी. फोगाट खाप ने बैठक कर किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आर-पास की लड़ाई का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में आई फोगाट खाप, बैठक कर किया आर-पास की लड़ाई का ऐलान

चरखी दादरी: हाल ही में किसान संगठन और केन्द्र सरकार के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद किसानों में खासा नाराजगी है. इस बीच खापों ने किसान आंदोलन को लेकर खास रणनीति तैयार की है. जिले के नई अनाज मंडी में अठगामा खाप ने बैठक की. इस दौरान किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

खाप की चेतावनी: खाप पदाधिकारियों ने प्रधान की अगुवाई में स्थानीय अनाज मंडी में कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में किसान आंदोलन को लेकर खास चर्चा की गई. इस दौरान किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने और उनकी सुध नहीं लेने पर खाप ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही चेतावनी दी कि जल्द सरकार इस पर संज्ञान ले, नहीं तो दादरी की धरती से किसानों का बड़ा आंदोलन शुरू होगा, जिसका असर पूरे देश में देखने को मिलेगा.

दादरी की धरती से शुरू होगा किसानों का आंदोलन (ETV Bharat)

किसान आंदोलन को लेकर सरकार गंभीर नहीं: अठगामा खाप प्रधान रणबीर सिंह ने बैठक के बाद कहा, "जायज मांगों के लिए किसान लंबे समय से बॉर्डर पर बैठे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन पर हैं, लेकिन केन्द्र सरकार इसको लेकर कतई गंभीर नहीं है. उनकी सुध नहीं ली जा रही है, जिससे खाप पंचायतों में रोष है. यदि शीघ्र सरकार ने कोई हल नहीं निकाला तो अठगामा खाप दूसरी खाप पंचायतों को एकजुट करेगी और दादरी से आंदोलन की शुरूआत होगी."

दादरी की धरती से आंदोलन की चेतावनी: वहीं, सचिव करतार ने कहा, "किसानों की मांगें जायज हैं. इसके लिए वे आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. आंदोलन की चिंगारी दादरी से शुरू होगी और पूरे देश में फैलेगी. सरकार को झुकना पड़ेगा और किसानो की मांगों को मानना पड़ेगा. जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, खाप पंचायतें पीछे नहीं हटेंगी."

फोगाट खाप ने की थी बैठक: बता दें कि किसान और केन्द्र की विफल वार्ता के बाद फोगाट खाप ने भी दादरी में बैठक की थी. फोगाट खाप ने बैठक कर किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आर-पास की लड़ाई का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में आई फोगाट खाप, बैठक कर किया आर-पास की लड़ाई का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.