ETV Bharat / state

इंद्र दत्त लखनपाल की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना, जीत का किया दावा - INDER DUTT LAKHANPAL INTERVIEW - INDER DUTT LAKHANPAL INTERVIEW

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर हमलावर है. बीजेपी के नेता जहां ये दावा कर रहे है कि आने वाले उप चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं कांग्रेस ये बताने में लगी हुई है कि उनके सरकार को अब कोई खतरा नहीं है. इसी कड़ी में बीजेपी के उम्मीदवार इंद्र दत्त लखनपाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पढ़िए पूरी खबर...

INDRADUTT LAKHANPAL INTERVIEW
पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 8:19 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 8:27 PM IST

इंद्र दत्त लखनपाल की ईटीवी भारत से खास बातचीत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरण क्या होंगे, इस बात का सबको बेसब्री से इंतजार है. गेंद कांग्रेस के पाले में आएगी या बीजेपी के, ये समय आने पर ही पता चलेगा. तब तक दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव सहित प्रदेश के हालातों को लेकर ईटीवी भारत ने इंद्र दत्त लखनपाल से खास बातचीत की.

बड़सर के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़कर अब बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजेपी में शामिल होने के बाद, उन्होंने भाजपा से उप चुनाव में टिकट लेने में भी सफलता हासिल की है. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा, कांग्रेस विधायकों के भाजपा में मिलने पर चर्चाओं का दौर जारी है. लखनपाल ने कहा, बीते रोज ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस दौरान धूमल जी ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. वहीं, बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के स्वागत समारोह में न आने के सवाल पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बलदेव शर्मा किसी अपने निजी काम में व्यस्त थे. उन्होंने कहा जल्दी ही बलदेव शर्मा के साथ मुलाकात की जाएगी.

वहीं बड़सर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के सवाल पर लखनपाल ने कहा, हर कार्यकर्ता को पार्टी से टिकट मांगने का अधिकार है. इसलिए हर कार्यकर्ता को अपने हक के लिए मांग करनी भी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन पर बीजेपी से 25 करोड़ रुपये लेने की बातें की जा रही है, लेकिन 25 करोड़ कहां से आए है, यह तो कांग्रेस के लोग ही बता सकते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग यह झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा और लखनपाल ने की पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात, पैर छूकर मांगा उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद - Rana and Inder dutt met Dhumal

इंद्र दत्त लखनपाल की ईटीवी भारत से खास बातचीत

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद राजनीतिक समीकरण क्या होंगे, इस बात का सबको बेसब्री से इंतजार है. गेंद कांग्रेस के पाले में आएगी या बीजेपी के, ये समय आने पर ही पता चलेगा. तब तक दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बड़सर के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव सहित प्रदेश के हालातों को लेकर ईटीवी भारत ने इंद्र दत्त लखनपाल से खास बातचीत की.

बड़सर के पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़कर अब बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजेपी में शामिल होने के बाद, उन्होंने भाजपा से उप चुनाव में टिकट लेने में भी सफलता हासिल की है. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा, कांग्रेस विधायकों के भाजपा में मिलने पर चर्चाओं का दौर जारी है. लखनपाल ने कहा, बीते रोज ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस दौरान धूमल जी ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. वहीं, बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के स्वागत समारोह में न आने के सवाल पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बलदेव शर्मा किसी अपने निजी काम में व्यस्त थे. उन्होंने कहा जल्दी ही बलदेव शर्मा के साथ मुलाकात की जाएगी.

वहीं बड़सर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के सवाल पर लखनपाल ने कहा, हर कार्यकर्ता को पार्टी से टिकट मांगने का अधिकार है. इसलिए हर कार्यकर्ता को अपने हक के लिए मांग करनी भी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन पर बीजेपी से 25 करोड़ रुपये लेने की बातें की जा रही है, लेकिन 25 करोड़ कहां से आए है, यह तो कांग्रेस के लोग ही बता सकते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग यह झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा और लखनपाल ने की पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात, पैर छूकर मांगा उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद - Rana and Inder dutt met Dhumal

Last Updated : Mar 30, 2024, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.