अमेठी : संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में बीती रात इलाज के दौरान मरीज की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. एहतियात के तौर पर अस्पताल परिसर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, वहीं अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है.
जिले के संजय गांधी अस्पताल के मुंशीगंज अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बुधवार को जिले के मऊ गांव निवासी शिवराम मिश्र के परिजनों ने सीने में दर्द होने के चलते उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था. बीती रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए. आक्रोशित परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. परिजनों ने डॉक्टर पर नशे में ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है.
परिजन सूरज मिश्र ने बताया कि बाबा शिवराम मिश्रा को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर उन्हें ईसीजी और एंजियोग्राफी के लिए ऑपरेशन थियेटर में ले गये थे. वहां कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतेंद्र तिवारी, डॉ. प्रशांत द्विवेदी और डॉ. संजय द्विवेदी मौजूद थे. उनका आरोप है कि एक चिकित्सक नशे में थे. उनके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. ऑपरेशन के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई. देर रात करीब डेढ़ बजे मरीज की मौत हो गई.
संजय गांधी अस्पताल के सीईओ अवधेश गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं की गई. उन्होंने मरीज की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि परिजन के आरोपों की जांच की जायेगी, यदि कोई भी आरोप मिलेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
पूरे मामले में एसएचओ मुंशीगंज शिवाकांत ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.