रांची: लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर सीएम आवास के सामने से कांके और रातू रोड की तरफ जाने वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सीएम आवास और राजभवन के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दिया गया है. दूसरी तरफ बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटे हुए हैं. सभी के हाथों में झामुमो का झंडा है. मोराबादी मैदान में पारंपरिक हथियारों के साथ नारेबाजी का भी दौर चल रहा है. अलग-अलग गुट बनाकर झामुमो के जिला स्तर के पदाधिकारी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने मोराबादी मैदान के माहौल का जायजा लिया. वहां मौजूद झामुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से जमे रहने को कहा गया है. एक झामुमो कार्यकर्ता ने बताया कि कई जिलों से समर्थक मोराबादी मैदान आ रहे थे. लेकिन लोहरदगा, बेड़ो समेत कई जगहों पर पुलिस ने गाड़ियों को रोक दिया. यह भी बताया गया है कि अगर किसी तरह की परिस्थिति बनती है तो बताया जाएगा कि आगे क्या करना है?
दरअसल, पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत मोराबादी मैदान में राष्ट्रीय जतरा महोत्सव का आयोजन होना था. इसका उद्घाटन 31 जनवरी को खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करना था. इसी बीच झारखंड की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया. 27 जनवरी की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाने और बिना किसी ऑफिशल रूट के 30 जनवरी को अपने आवास पर पहुंचने से चर्चा और सवालों का दौर जारी है.
वहीं 29 जनवरी को दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की टीम पहुंची थी. सूत्रों से खबर है कि उनके आवास से 36 लख रुपए बरामद हुए हैं. दो लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त किया है. इसी उठा पटक के बीच 29 जनवरी को सीएमओ की तरफ से ईडी को मेल भेज कर सूचित किया गया कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-
लाव - लश्कर के साथ सीएम आवास पहुंची ईडी, जमीन घोटाला मामले में सीएम से दूसरी बार पूछताछ
सीएम हेमंत सोरेन के लिए आज का दिन चुनौती भरा, क्या है मैजिक फिगर की स्थिति, भीतरघात से निपटना चुनौती
झारखंड में सियासी हलचलः सीएम आवास बुलाए गए सत्ताधारी दल के सभी विधायक
राजभवन से लेकर सीएम आवास तक पुलिस छावनी में तब्दील हुई रांची, 400 पुलिस बल तैनात