लखनऊ: संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के 23 विभागों में चिकित्सकों की कमी पूरी होगी. इन विभागों में सीनियर और जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की भर्ती चल रही है. चिकित्सकों की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू से होगी. 28 फरवरी को यह इंटरव्यू होगा.
एसजीपीजीआई में सिर्फ 89 दिन के लिए होगी भर्ती: इसके अलावा इस दिन फिजिक्स रेजिडेंट पद के लिए भी इंटरव्यू होंगे. 89 दिन के लिए होने वाली इस नियुक्ति की प्रक्रिया शुक्रवार को संस्थान के टेलीमेडिसिन स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर होगी.
डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए उठाया गया कदम: एसजीपीजीआई की प्रवक्ता कुसुम ने बताया कि मौके पर ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. चयनित को तुरंत ही ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि विभागों में चिकित्सकों की कमी को पूरी किया जा सके. क्योंकि, लगातार चिकित्सकों की कमी से बड़े संस्थान भी जूझ रहे हैं.
इन पदों में होगी भर्ती
- क्लिनिकल हेमेटोलॉजी में 3.
- क्रिटिकल केयर मेडिसिन में 7.
- सीवीटीएस में 2.
- फॉरेंसिक मेडिसिन में एक.
- लैब मेडिसिन में 3.
- ऑब्स एंड गाइनी में 2.
- ऑर्थोपेडिक में 2.
- मैटरनल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ में एक.
- माइक्रोबायोलॉजी में एक.
- न्यूरो सर्जरी में 5.
- न्यूक्लियर मेडिसिन में 4.
- पैथोलॉजी में 3.
- पीडियाट्रिक सर्जरी में 2.
- पीएमआर में एक.
- प्लास्टिक सर्जरी में एक.
- रेडियो डायग्नोसिस में 16.
- ट्रामा सर्जरी में 6.
- न्यूरोलॉजी में एक.
- एमरजेंसी मेडिसिन में 4.
- हेपेटोलॉजी में दो.
- मेडिकल ऑकोलॉजी में 2.
- सीनियर रेजिडेंट मेडिकल फिजिक्स रेजिडेंट में एक.
ये भी पढ़ेंः यूपी में बदला मौसम; आज दिल्ली बार्डर से नेपाल की सीमा तक कई जिलों में बारिश के आसार, बिजली भी गिरेगी