चंडीगढ़: 14 दिसंबर को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में म्यूजिकल कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने कमर कस ली है. 18 सीनियर पुलिस अधिकारी और 1200 सिपाहियों की निगरानी में दिलजीत का कॉन्सर्ट करवाया जायेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कॉन्सर्ट के लिए 14 दिसंबर की सुबह से ही चंडीगढ़ में भारी ट्रैफिक देखा जा सकता है, ऐसे में अम्बाला और चंडीगढ़ वाले मैन रोड पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.
शुक्रवार शाम तक तैयार हुआ स्टेज : दिलजीत दोसांझ के दिल-लूमिनती का स्टेज पूरी तरह तैयार हो चुका है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए रिहर्सल बार-बार की गई है. इस बात का खास तौर पर ध्यान रखा गया है कि आयोजन स्थल पर बाहरी लोगों की एंट्री न होने पाए. सिर्फ उन्हीं लोगों को अंदर आने दिया जाएगा, जिनके हाथ में बैंड होगा. दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग को देखते हुए आयोजकों ने आयोजन स्थल पर निजी सिक्योरिटी की कंपनी को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है, जिसके लिए 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
पुलिस ने अपने स्तर पर किया सुरक्षा का इंतजाम : सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में 6 डीएसपी और 12 इंस्पेक्टर की टीम के साथ करीब 1200 जवानों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है, ताकि बीते दिनों करण औजला के कॉन्सर्ट के दौरान जिस तरह की अव्यवस्था देखी गई, उसे देखते हुए शहर के लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारी आयोजन के दौरान खुद मौजूद होंगे और सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही प्रदर्शनी ग्राउंड के चारों ओर होने वाली बैरिकेडिंग पर वाई-फाई कैमरा के साथ सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. चंडीगढ़ डीआईजी की ओर से पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी नियम तोड़ता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे में प्रदर्शनी ग्राउंड के चारों ओर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की गई है. यातायात व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए कई रास्तों को ट्रैफिक डेबिट करने के आदेश दे दिए गए हैं, जिसके लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.
ये रहेगी यातायात व्यवस्था : कॉन्सर्ट में आने वाले लोगों को पार्किंग के लिए ग्राउंड के आस-पास के मार्केट से लेकर सेक्टर 34-35, सेक्टर 33-32 के अंदर वाले एरिया में पार्किंग का इंतजाम किया गया है. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. सेक्टर 33-34 लाइट पॉइंट, सेक्टर 20-33 लाइट पॉइंट, और JW होटल के लाइट पॉइंट से सेक्टर 34-35 लाइट पॉइंट तक पुलिस का पहरा रहेगा.
इसे भी पढ़ें : दिलजीत के शो पर रोक लगाने की याचिका पर हाईकोर्ट की सुनवाई, शर्तों के साथ कॉन्सर्ट को दी मंजूरी