ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को दबोचा, संगीन वारदातों में था वांछित - POLICE CAUGHT ABSCONDING ACCUSED

धौलपुर पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के खिलाफ लूट समेत संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

धौलपुर : कंचनपुर थाना पुलिस ने शनिवार को थाना इलाके में मूड़न का पुरा गांव के नजदीक सरकारी स्कूल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 25,000 के इनामी बदमाश देवेंद्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके में मूड़न का पुरा गांव के नजदीक सरकारी स्कूल के पास 22 वर्षीय बदमाश देवेंद्र सिंह गुर्जर पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी सूखेपुरा संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है.

इसे भी पढ़ें- दो युवकों का अपहरण कर एक की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

लूट समेत कई मामले दर्ज : मुखबिर की लोकेशन के आधार पर स्थानीय पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश देवेंद्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ लूट समेत संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया था, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. जांच में बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है. अनुसंधान के बाद बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

धौलपुर : कंचनपुर थाना पुलिस ने शनिवार को थाना इलाके में मूड़न का पुरा गांव के नजदीक सरकारी स्कूल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 25,000 के इनामी बदमाश देवेंद्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके में मूड़न का पुरा गांव के नजदीक सरकारी स्कूल के पास 22 वर्षीय बदमाश देवेंद्र सिंह गुर्जर पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी सूखेपुरा संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है.

इसे भी पढ़ें- दो युवकों का अपहरण कर एक की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

लूट समेत कई मामले दर्ज : मुखबिर की लोकेशन के आधार पर स्थानीय पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश देवेंद्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ लूट समेत संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी पर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया था, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. जांच में बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है. अनुसंधान के बाद बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.