नई दिल्ली/ चंडीगढ़ : लोकसभा चुनावों के बाद इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अभी से राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. हरियाणा में 5 सीटें गवां चुकी बीजेपी ने भी अभी से हरियाणा के विधानसभा के रण को जीतने की तैयारी शुरू कर दी है.
हरियाणा में होने हैं विधानसभा चुनाव : अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी अपनी तरफ से चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि पिछले 10 साल से हरियाणा की सत्ता में काबिज बीजेपी की हरियाणा में लोकसभा चुनाव में परफॉर्मेंस उम्मीदों के मुताबिक अच्छी नहीं रही और उसे 2019 के चुनाव के मुकाबले 5 सीटों का नुकसान हो गया जिसके बाद बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अलर्ट मोड पर है और अभी से विधानसभा चुनाव पर उसका फोकस शुरू हो गया है.
धर्मेंद्र प्रधान को बनाया हरियाणा का चुनाव प्रभारी : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है. उनके साथ त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को चुनाव सहप्रभारी नियुक्त कर दिया गया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को भी फॉलो करें - Whatsapp Channel
ये भी पढ़ें : कहां अटका हुआ है मानसून..हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात
ये भी पढ़ें : शिकंजे में "आदमखोर"...घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ...बच्ची को मार चुका था
ये भी पढ़ें : जिम से शुरू हुआ इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून...बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट, बच गया तो चलवा डाली गोली