ETV Bharat / state

खुशखबरी! पूर्वी दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, इस वीकेंड आ रहा है मॉनसून, जानिए- अगले 7 दिन मौसम का हाल - DELHI RAIN

DELHI RAINY WEATHER: दिल्ली में जल्द ही मॉनसून की एंट्री होने वाली है लेकिन इस वक्त दिल्ली वाले प्री मॉनसून बरसात का लुत्फ ले रहे हैं. कई दिन से मौसम में नमी देखी जा रही है. तापमान भी 40 डिग्री के नीचे आ गया है. आज भी मौसम विभाग ने आसमान में काले बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है.

दिल्ली का जल्द होगी मौसम की एंट्री?
दिल्ली का जल्द होगी मौसम की एंट्री? (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है, पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में बारिश ने तापमान कम कर दिया ओर लू से राहत मिली है. बुधवार को पूर्वी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई है. इस बारिश के बाद लोगों को चुभती जलती गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दिल्ली के आसमान में काले बादल छाए हैं और कई जगह बारिश का पूर्वानुमान है.

W
W (W)

बारिश से तापमान गिरा, हवा में भी नमी

सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कैसा रहेगा बुधवार का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 31 डिग्री, गुरुग्राम में 31 डिग्री, गाजियाबाद में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है इसके साथ आसमान में काले बादल छाए रहेंगे बारिश की भी संभावना है.

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पांडव नगर जैसे इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई. दरअसल मौसम विभाग की तरफ से आज बारिश को लेकर पहले ही जानकारी दी गई थी.सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए थे राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी देखी गई है.

लुटियंस जोन में भी मौसम सुहाना

राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में भी आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई थी. सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. बता दे कि कल मंगलवार और सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में शाम के समय बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बादल-बारिश का अनुमान जताया है.

दिल्ली में इस दिन मॉनसून की एंट्री

देश की राजधानी दिल्ली में 29 और 30 जून को मॉनसून एंट्री लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी और हवा में नमी का स्तर 70 प्रतिशत तक रहेगा और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलेगी

कहां-कितना AQI?

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 118, गुरुग्राम 128, गाजियाबाद में 154, ग्रेटर नोएडा में 152 और नोएडा में 134 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. सोनिया विहार में 206, जहांगीरपुरी में 255, नरेला में 203 और न्यू मोती बाग में 265 अंक बना हुआ है.

जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 149, शादीपुर में 102, सिरी फोर्ट में 113, आरके पुरम 140, पंजाबी बाग में 163, लोधी रोड में 106, नॉर्थ कैंपस डीयू में 148, मथुरा रोड में 112, पूसा में 128, द्वारका सेक्टर 8 में 144, पटपड़गंज में 142, अशोक विहार में 192, विवेक विहार में 143, रोहिणी में 167, ओखला फेस टू में 122, बवाना में 118, मुंडका में 169, बुराड़ी क्रॉसिंग में 146 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- असम में विकराल बाढ़ से मौत का आंकड़ा बढ़ा, मृतकों की संख्या 30 तक पहुंची

ये भी पढ़ें- Good News! धीरे-धीरे गिरता जा रहा दिल्ली का तापमान, आज भी बारिश होने के आसार, जानिए कब बरसेंगे बदरा

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है, पिछले कुछ दिनों से कई इलाकों में बारिश ने तापमान कम कर दिया ओर लू से राहत मिली है. बुधवार को पूर्वी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई है. इस बारिश के बाद लोगों को चुभती जलती गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दिल्ली के आसमान में काले बादल छाए हैं और कई जगह बारिश का पूर्वानुमान है.

W
W (W)

बारिश से तापमान गिरा, हवा में भी नमी

सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में कल मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कैसा रहेगा बुधवार का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 31 डिग्री, गुरुग्राम में 31 डिग्री, गाजियाबाद में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है इसके साथ आसमान में काले बादल छाए रहेंगे बारिश की भी संभावना है.

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पांडव नगर जैसे इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई. दरअसल मौसम विभाग की तरफ से आज बारिश को लेकर पहले ही जानकारी दी गई थी.सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए थे राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी देखी गई है.

लुटियंस जोन में भी मौसम सुहाना

राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में भी आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई थी. सुबह से ही आसमान में काले और घने बादल छाए हुए हैं. बता दे कि कल मंगलवार और सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में शाम के समय बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बादल-बारिश का अनुमान जताया है.

दिल्ली में इस दिन मॉनसून की एंट्री

देश की राजधानी दिल्ली में 29 और 30 जून को मॉनसून एंट्री लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी और हवा में नमी का स्तर 70 प्रतिशत तक रहेगा और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलेगी

कहां-कितना AQI?

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 118, गुरुग्राम 128, गाजियाबाद में 154, ग्रेटर नोएडा में 152 और नोएडा में 134 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के चार इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. सोनिया विहार में 206, जहांगीरपुरी में 255, नरेला में 203 और न्यू मोती बाग में 265 अंक बना हुआ है.

जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 149, शादीपुर में 102, सिरी फोर्ट में 113, आरके पुरम 140, पंजाबी बाग में 163, लोधी रोड में 106, नॉर्थ कैंपस डीयू में 148, मथुरा रोड में 112, पूसा में 128, द्वारका सेक्टर 8 में 144, पटपड़गंज में 142, अशोक विहार में 192, विवेक विहार में 143, रोहिणी में 167, ओखला फेस टू में 122, बवाना में 118, मुंडका में 169, बुराड़ी क्रॉसिंग में 146 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- असम में विकराल बाढ़ से मौत का आंकड़ा बढ़ा, मृतकों की संख्या 30 तक पहुंची

ये भी पढ़ें- Good News! धीरे-धीरे गिरता जा रहा दिल्ली का तापमान, आज भी बारिश होने के आसार, जानिए कब बरसेंगे बदरा

Last Updated : Jun 26, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.