ETV Bharat / state

मणिकर्ण घाटी में मिली दिल्ली के टूरिस्ट की लाश, पुलिस के सामने गुत्थी बनी मौत - DELHI TOURIST DIES IN MANIKARAN

Delhi tourist died in Kullu: मणिकर्ण घाटी के ग्राहन में दिल्ली के एक सैलानी की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मणिकर्ण में दिल्ली के एक सैलानी की हुई मौत
मणिकर्ण में दिल्ली के एक सैलानी की हुई मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 12:48 PM IST

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के ग्राहन में पुलिस ने नाले से एक सैलानी का शव बरामद किया है. पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है.

मणिकर्ण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्ट्रीमलाइन एडवेंचर माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू के निदेशक योगराज को फोन पर सूचना मिली कि ग्राहन के रास्ते में एक व्यक्ति मृत पड़ा है. योगराज ने इसकी जानकारी कुल्लू पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई. रेस्क्यू टीम ने पुलिस के साथ मिलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भिजवाया. मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडे के रूप में हुई है. 29 साल का सिद्धार्थ दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला था. पुलिस की ओर से मृतक के परिवार को भी जानकारी दे दी गई है.

सिद्धार्थ की मौत कैसे हुई, इस सवाल का जवाब अभी तक पुलिस के पास भी नहीं है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि "युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: मेले में दुकान लगाने के लिए घर से निकले थे 2 भाई, रास्ते में हुए अनहोनी का शिकार, एक की मौत-दूसरा गंभीर घायल

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के ग्राहन में पुलिस ने नाले से एक सैलानी का शव बरामद किया है. पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है.

मणिकर्ण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्ट्रीमलाइन एडवेंचर माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू के निदेशक योगराज को फोन पर सूचना मिली कि ग्राहन के रास्ते में एक व्यक्ति मृत पड़ा है. योगराज ने इसकी जानकारी कुल्लू पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई. रेस्क्यू टीम ने पुलिस के साथ मिलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भिजवाया. मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडे के रूप में हुई है. 29 साल का सिद्धार्थ दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला था. पुलिस की ओर से मृतक के परिवार को भी जानकारी दे दी गई है.

सिद्धार्थ की मौत कैसे हुई, इस सवाल का जवाब अभी तक पुलिस के पास भी नहीं है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि "युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: मेले में दुकान लगाने के लिए घर से निकले थे 2 भाई, रास्ते में हुए अनहोनी का शिकार, एक की मौत-दूसरा गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.