नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण से गैस का चैंबर बना हुआ है. आनंद विहार इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित है. आतिशी सरकार की तरफ से आनंद विहार को दिल्ली का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. शुक्रवार से यहां पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए ड्रोन से पानी का छिड़काव शुरू किया गया. छिड़काव के दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आनंद विहार में ड्रोन से पानी के छिड़काव को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है. यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो दिल्ली के अन्य हॉटस्पॉट में भी ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार से आनंद विहार इलाके में पानी का छिड़काव शुरू किया गया है. दीपावली के बाद से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली में Anti Smog Guns से पानी का छिड़काव कर रही है लेकिन आज आनंद विहार में ‘Drone-Based Mist Spraying’ का demonstration दिया गया है।
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2024
अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो हमें इससे बाक़ी जगहों पर छिड़काव करेंगे जहां Anti Smog Guns नहीं जा सकती हैं।
-@AapKaGopalRai pic.twitter.com/Mchukkm9G1
दिल्ली सरकार ने दीपावली के बाद प्रदूषण को खत्म करने के लिए आर्टिफिशियल रेन करने की तैयारी की थी, लेकिन इसके लिए करीब 11 विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी की जरूरत थी. इस एनओसी के लिए पर्यावरण मंत्री की तरफ से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को कई बार पत्र भी लिखा गया लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई बैठक या महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया जा सका है. ऐसे में इस बार भी दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन नहीं हो पाएगी. ऐसे में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में ड्रोन से पानी छिड़काव करने की तैयारी की है.
#WATCH | Delhi government conducted a demonstration for drone-based mist spraying aimed at reducing particulate matter and other pollutants in the air. Delhi Environment Minister Gopal Rai was present during the demonstration. pic.twitter.com/seB1yaQ2ed
— ANI (@ANI) November 8, 2024
#WATCH | Delhi | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, " to control pollution at major hotspots, 200 mobile anti-smog guns are being used. in the areas where trucks (mounted with anti-smog guns) cannot reach, drones will be used to spray water. for this, a demonstration was… pic.twitter.com/X0nU3oc9fM
— ANI (@ANI) November 8, 2024
"प्रमुख हॉटस्पॉट पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिन इलाकों में ट्रक (एंटी-स्मॉग गन लगे) नहीं पहुंच सकते, वहां ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जाएगा. इसके लिए आनंद विहार में एक डेमो भी आयोजित किया गया. प्रत्येक ड्रोन 15 लीटर पानी ले जा सकता है. डीपीसीसी ने अलग-अलग हॉटस्पॉट में इस्तेमाल किए जाने वाले 3 ड्रोन के लिए टेंडर जारी किया है. ड्रोन के इस्तेमाल की प्रभाव रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा."-पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
15 लीटर पानी लेकर हवा में छिड़काव कर सकता है ड्रोन: पर्यवरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में अन्य इलाकों की तुलना में प्रदूषण ज्यादा होता है. हॉटस्पॉट वाले इलाकों में गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया जाता है लेकिन कई जगह ऐसी होती है जहां पर गाड़ियां नहीं जा सकती हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से प्रदूषण की रोकथाम के लिए ड्रोन से पानी के छिड़काव की योजना बनाई है. यहां पर पानी की छिड़काव के बाद स्टडी करेंगे, यदि प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखा जता है तो दिल्ली के अन्य हॉटस्पॉट वाले इलाकों में ड्रोन से पानी का छिड़काव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: