नई दिल्ली: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली तक दिखाई दे रहा है. दिल्ली में दो दिन की राहत के बाद रविवार को फिर कड़ाके की ठंड महसूस की गई. रविवार सुबह एक बार फिर तापमान पिछले दिन के मुकाबले 3.1 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. इस वजह से दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा. इससे दिल्ली में ठंड फिर बढ़ गई. पूसा व राजघाट के आसपास के इलाकों में शीत लहर जैसी स्थिति रही. लेकिन पूसा व राजघाट के पास न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह में स्मॉग और हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा हो सकता है. शाम को स्मॉग के साथ धुंध हो सकती है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है.
दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से दिल्ली की हवा जहरीली होती हुई दिख रही है. दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 185, गुरुग्राम में 234, गाजियाबाद में 269, ग्रेटर नोएडा में 324 और नोएडा में 270 अंक बना हुआ है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है.
वहीं, अलीपुर में 350, आनंद विहार में 397, अशोक विहार में 380, आया नगर में 304, बवाना में 384, बुराड़ी क्रॉसिंग में 382, मथुरा रोड में 373, डॉ करणी सिंह रेंज में 364, DTU में 334 द्वारका सेक्टर 8 में 357,आईटीओ में 372 जहांगीरपुरी में 396, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 354, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 355, मंदिर मार्ग में 353, मुंडका में 378, नेहरू नगर में 398, नरेला में 313, नॉर्थ कैंपस में 338, ओखला फेस 2 में 361, पटपड़गंज में 383 पंजाबी बाग में 409, पूसा में 334, आरके पुरम में 375, शादीपुर में 341, सोनिया विहार में 382, बिहार में 384 वजीरपुर में 391 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- फेफड़ों की सेहत बिगाड़ रही ठंड, बढ़ रहे सांस के मरीज़, यह लक्षण दिखने पर तुरंत करें डॉक्टर से कंसल्ट