ETV Bharat / state

रख-रखाव के अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा मंगोलपुरी पार्क - Mangolpuri Park

स्थानीय पार्षद रहे रामकिशोर नावरिया ने बताया कि करीब 15 साल पहले इस पार्क को बहुत सुंदर बनाया गया था. लेकिन अब इस पार्क की स्थिति लंबे समय से बदतर बनी हुई है, जो लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है.

मंगोलपुरी पार्क
मंगोलपुरी पार्क
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 7:09 PM IST

पार्क

नई दिल्ली: मंगोलपुरी पार्क का हाल काफी खस्ता है. यह ऐसा पार्क है, जहां इंसान कम जानवर ज्यादा घूमते नजर आते हैं. चारों ओर गंदगी और बदबूदार महक से यहां लोग आना पसंद नहीं करते हैं. दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए पार्क बनाए जाते हैं, ताकि लोग घूम सके. मॉर्निंग वॉक कर सके. बच्चे खेल सके और सुंदर वातावरण का लुत्फ उठा सकें, लेकिन आज हम आपको मंगोलपुरी इलाके का एक ऐसा पार्क दिखा रहे है, जो अपने हाल पर आंसू बहा रहा है.

दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी में वर्षों पहले लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पार्क में अब लोग आना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि पार्क में फुटपाथ टूटा है. गंदगी फैली है. पशु घूमते रहते हैं, जो लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है. फुटपाथ टूटे होने की वजह से पार्क में आने वाले लोग कई बार हादसों के शिकार हो जाते हैं.

पूर्व पार्षद रामकिशोर नावरिया ने बताया कि करीब 15 साल पहले इस पार्क को बहुत सुंदर बनाया गया था, लेकिन अब इस पार्क की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. वर्तमान जनप्रतिनिधि इस पार्क को आकर कभी देखते नहीं. इसकी वजह से लंबे समय से इस पार्क की हालत बदतर बनी हुई है. वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि बीते कई सालों से इस पार्क की स्थिति इसी तरह बनी हुई है. लोग इसकी शिकायत लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. स्थिति यह है कि यह पार्क रख-रखाव के अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा है और इसका सुध लेने वाला भी कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें : वॉटर पार्क में युवक की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला राज, विसरा किया गया संरक्षित

गौरतलब है कि करीब 16 एकड़ में बने इस पार्क की ओर आज देखने वाला कोई नहीं है. चुनाव आते हैं, चले जाते हैं. इन चुनावों के बीच वादे तो तमाम किए जाते हैं, लेकिन ये वादे किस हद तक सच साबित होते हैं, इस पार्क को देखकर ही आप समझ सकते हैं. तमाम सरकारें आई और चली गई, अगर कुछ बदला है, तो वो है नेताओं की हालत. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन इस पार्क को स्थिति को लेकर कब जागता है.

ये भी पढ़ें : जंगपुरा में बनकर तैयार हुआ दिल्ली का पहला पेट पार्क, यहां पेट्स के इलाज से लेकर मनोरंजन तक का है पूरा इंतजाम

पार्क

नई दिल्ली: मंगोलपुरी पार्क का हाल काफी खस्ता है. यह ऐसा पार्क है, जहां इंसान कम जानवर ज्यादा घूमते नजर आते हैं. चारों ओर गंदगी और बदबूदार महक से यहां लोग आना पसंद नहीं करते हैं. दिल्ली में लोगों की सुविधा के लिए पार्क बनाए जाते हैं, ताकि लोग घूम सके. मॉर्निंग वॉक कर सके. बच्चे खेल सके और सुंदर वातावरण का लुत्फ उठा सकें, लेकिन आज हम आपको मंगोलपुरी इलाके का एक ऐसा पार्क दिखा रहे है, जो अपने हाल पर आंसू बहा रहा है.

दरअसल, दिल्ली के मंगोलपुरी में वर्षों पहले लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए पार्क में अब लोग आना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि पार्क में फुटपाथ टूटा है. गंदगी फैली है. पशु घूमते रहते हैं, जो लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है. फुटपाथ टूटे होने की वजह से पार्क में आने वाले लोग कई बार हादसों के शिकार हो जाते हैं.

पूर्व पार्षद रामकिशोर नावरिया ने बताया कि करीब 15 साल पहले इस पार्क को बहुत सुंदर बनाया गया था, लेकिन अब इस पार्क की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. वर्तमान जनप्रतिनिधि इस पार्क को आकर कभी देखते नहीं. इसकी वजह से लंबे समय से इस पार्क की हालत बदतर बनी हुई है. वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि बीते कई सालों से इस पार्क की स्थिति इसी तरह बनी हुई है. लोग इसकी शिकायत लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. स्थिति यह है कि यह पार्क रख-रखाव के अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा है और इसका सुध लेने वाला भी कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें : वॉटर पार्क में युवक की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुला राज, विसरा किया गया संरक्षित

गौरतलब है कि करीब 16 एकड़ में बने इस पार्क की ओर आज देखने वाला कोई नहीं है. चुनाव आते हैं, चले जाते हैं. इन चुनावों के बीच वादे तो तमाम किए जाते हैं, लेकिन ये वादे किस हद तक सच साबित होते हैं, इस पार्क को देखकर ही आप समझ सकते हैं. तमाम सरकारें आई और चली गई, अगर कुछ बदला है, तो वो है नेताओं की हालत. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन इस पार्क को स्थिति को लेकर कब जागता है.

ये भी पढ़ें : जंगपुरा में बनकर तैयार हुआ दिल्ली का पहला पेट पार्क, यहां पेट्स के इलाज से लेकर मनोरंजन तक का है पूरा इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.