नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का सत्र का आज तीसरा दिन है. इस दौरान मालवीय नगर से बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने विधानसभा में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के एक पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा कई वर्षों से खंडित पड़ी हुई है.
जल्द ही एक नई प्रतिमा की जाएगी स्थापित: सतीश उपाध्याय ने बताया कि पिछले 10 वर्षों तक आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती इस क्षेत्र से विधायक थे, लेकिन उन्होंने शहीद भगत सिंह की खंडित मूर्ति की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया और कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को जल्द ठीक किया जाए. सतीश उपाध्याय ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रतिमा पर कपड़ा ढकवा दिया है ताकि यह स्थल सहेजकर रखा जा सके, और जल्द ही एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
मालवीय नगर के पार्क में पिछले तीन साल से खंडित पड़ी अमर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा का मुद्दा आज विधानसभा सत्र में उठाया।
— Satish Upadhyay (@upadhyaysbjp) February 27, 2025
इस मुद्दे के जरिए AAP के लोगों के दोहरे चरित्र और घटिया राजनीति का पर्दाफाश किया, जो अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह जी… pic.twitter.com/fG6kKIIzqr
CAG रिपोर्ट दबाने की कोशिश कर रही आप: दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी थी, तो मुख्यमंत्री कार्यालय से शहीद भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गईं. बीजेपी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई तस्वीर नहीं हटाई गई और आम आदमी पार्टी CAG रिपोर्ट को दबाने की कोशिश कर रही है. ताकि उनकी ओर से किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश न हो. यह मुद्दा विधानसभा में जोरदार बहस का कारण बना.