देहरादूनः बंद घर से लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों की मदद करने और चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाला एक सुनार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. साथ ही घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार अन्य राज्यों में दबिशें दी जा रही है.
घटना के मुताबिक, 1 जनवरी को पीड़िता मिली निवासी गुरु रोड थाना पटेलनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि घर से लाखों के डायमंड, सोने और चांदी की ज्वैलरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया.
मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई. पुलिस ने बताया कि 3 आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही आरोपियों के कानपुर स्थित एक होटल में रुकने और कानपुर के स्थानीय सुनार द्वारा आरोपियों की सहायता किए जाने के बारे में जानकारी मिली. इस पर आरोपियों की सहायता करने वाले सुनार गोविंद शुक्ला को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF ने कर्नाटक से दबोचा साइबर ठग, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देशभर से 13 करोड़ रुपए ठगे
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी सुनार से पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद मिजानुर रहमान, मुन्ना शेख और वेरुत उस्मान निवासी बांग्लादेश ने देहरादून में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तीनों चोरी की ज्वैलरी को उसके पास लाए थे. उसने सोने की ज्वैलरी को गलाकर तीनों को वापस दे दिया और चांदी की ज्वैलरी को खरीद लिया. घटना में शामिल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आरोपी द्वारा खरीदी गई ज्वैलरी की बरामदगी के लिए न्यायालय से आरोपी का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा.