ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने कानपुर के सुनार को किया अरेस्ट, चोरी की ज्वैलरी खरीदने का आरोप, बांग्लादेश से जुड़े केस के तार - देहरादून में चोरी

Dehradun police arrested goldsmith of Kanpur देहरादून पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में कानपुर के सुनार को गिरफ्तार किया है. सुनार ने चोरी की ज्वैलरी बांग्लादेश के 3 चोरों से खरीदी थी. तीनों चोरों ने देहरादून में एक घर में वारदात को अंजाम दिया था.

DEHRADUN
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 9:40 PM IST

देहरादूनः बंद घर से लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों की मदद करने और चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाला एक सुनार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. साथ ही घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार अन्य राज्यों में दबिशें दी जा रही है.

घटना के मुताबिक, 1 जनवरी को पीड़िता मिली निवासी गुरु रोड थाना पटेलनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि घर से लाखों के डायमंड, सोने और चांदी की ज्वैलरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया.

मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई. पुलिस ने बताया कि 3 आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही आरोपियों के कानपुर स्थित एक होटल में रुकने और कानपुर के स्थानीय सुनार द्वारा आरोपियों की सहायता किए जाने के बारे में जानकारी मिली. इस पर आरोपियों की सहायता करने वाले सुनार गोविंद शुक्ला को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF ने कर्नाटक से दबोचा साइबर ठग, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देशभर से 13 करोड़ रुपए ठगे

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी सुनार से पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद मिजानुर रहमान, मुन्ना शेख और वेरुत उस्मान निवासी बांग्लादेश ने देहरादून में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तीनों चोरी की ज्वैलरी को उसके पास लाए थे. उसने सोने की ज्वैलरी को गलाकर तीनों को वापस दे दिया और चांदी की ज्वैलरी को खरीद लिया. घटना में शामिल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आरोपी द्वारा खरीदी गई ज्वैलरी की बरामदगी के लिए न्यायालय से आरोपी का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा.

देहरादूनः बंद घर से लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों की मदद करने और चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाला एक सुनार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. साथ ही घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार अन्य राज्यों में दबिशें दी जा रही है.

घटना के मुताबिक, 1 जनवरी को पीड़िता मिली निवासी गुरु रोड थाना पटेलनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि घर से लाखों के डायमंड, सोने और चांदी की ज्वैलरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया.

मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई. पुलिस ने बताया कि 3 आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही आरोपियों के कानपुर स्थित एक होटल में रुकने और कानपुर के स्थानीय सुनार द्वारा आरोपियों की सहायता किए जाने के बारे में जानकारी मिली. इस पर आरोपियों की सहायता करने वाले सुनार गोविंद शुक्ला को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड STF ने कर्नाटक से दबोचा साइबर ठग, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देशभर से 13 करोड़ रुपए ठगे

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी सुनार से पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद मिजानुर रहमान, मुन्ना शेख और वेरुत उस्मान निवासी बांग्लादेश ने देहरादून में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तीनों चोरी की ज्वैलरी को उसके पास लाए थे. उसने सोने की ज्वैलरी को गलाकर तीनों को वापस दे दिया और चांदी की ज्वैलरी को खरीद लिया. घटना में शामिल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आरोपी द्वारा खरीदी गई ज्वैलरी की बरामदगी के लिए न्यायालय से आरोपी का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.