ETV Bharat / state

"CM सुक्खू की पत्नी को देहरा में लोगों ने दिन के उजाले में तो देखा नहीं, रात को निकली हो तो बताएं" - Hoshiyar Singh Slams Kamlesh Thakur

Hoshiyar Singh targets CM Sukhu and Kamlesh Thakur: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. देहरा से बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह ने सीएम सुक्खू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर...

होशियार सिंह ने सीएम सुक्खू और कमलेश ठाकुर पर साधा निशाना
होशियार सिंह ने सीएम सुक्खू और कमलेश ठाकुर पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 6:25 PM IST

धर्मशाला: देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "राजनीतिक महत्कांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी आजकल देहरा में जमीन तलाश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी आज तक देहरा नहीं आई पर जब चुनाव लड़ने की बारी आयी तो देहरा की याद उनको आ गई. देहरा की जनता आज कांग्रेस की प्रत्याशी से जानना चाहती है कि दिन के उजाले में हमने कभी इनको देहरा में देखा नहीं, रात के अंधेरों में यहां से निकली हो तो बताएं, कितनी बार देहरा की धरती पर उनके कदम पड़े हैं"

भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर लोगों की भावनाओं से खेलना बंद करें. वैसे भी उनका मायका जसवां परागपुर के नलसुहा में है और मैं देहरा का बेटा हूं. देहरा की चिंता ऐसे व्यक्तियों को करने की आवश्यकता नहीं, जिन्हे प्रदेश भर में तालाबंदी और संस्थानों को बंद करने वाली सरकार के रूप में जाना जाता हैं. आज कमलेश कहती हैं, मेरा जन्म और व्यवसाय हिमाचल से बाहर हैं तो उन्हें ये भी जानकारी दे दूं कि उनका जन्म स्थान भी साथ लगती विधानसभा जसवां परागपुर में हैं नाकि देहरा में है. राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए ये मियां बीवी की जोड़ी पता नहीं कहां-कहां की बेटी और जमाई बनेगें ये या तो ये खुद ही जानते है या भगवान ही जानता है? इसलिए सभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों को संभाल लें.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश कहती हैं कि जहां मुख्यमंत्री 10 रुपए देंगे, वहां में देहरा को 11 रुपये दिलवाऊंगी. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जयराम ठाकुर सरकार में प्रदेश को सैंकड़ो सौगातें दी गई, लेकिन उनके पति ने उन सब पर ताला जड़ दिया तो देहरा की तो छोड़ो कमलेश अपने असली घर (मायके) का पक्ष भी अपने पति के सामने नहीं रख पाई और तात्कालिक उद्योग मंत्री की मेहनत और कार्यों पर पानी फिर गया. जनता कुछ नहीं भूलती. इसलिए जिस होटल में आपने चुनाव के लिए ठिकाना बनाया हैं, वहां से अपना बोरिया बिस्तर समेटिए और शिमला या नादौन जहां पर भी अपना घर हैं, वहां से राजनीतिक रोटियां सेंकिये देहरा में आपका न काम है और न नाम है.

होशियार सिंह ने कहा कि खुद मियां फजीहत दूसरों को नसीहत वाली बात हो गई. आज तक की राजनीतिक करियर में मुख्यमंत्री का अपना वोट अपने गृह क्षेत्र में नहीं था, पिछले दो साल पहले उसे यहां शिफ्ट करवाया गया. आज हमारी प्रत्याशी भी खुद को चुन (वोट) नहीं सकती तो देहरा की जनता उनको क्यों चुने? यह एक दक्ष प्रश्न हैं. जो महिला स्वार्थ सिद्धि के लिए अपना घर भुला पड़ोसी के घर को अपना बता सकती हैं, वो दोनों ही घरों का कितना भला करेंगी? वो देहरा की काबिल जनता भली भांति जानती हैं. मेरा जन्म भले ही मुंबई हुआ पर किसी के माता पिताजी रोजगार के लिए कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

ये भी पढ़े: 'विपक्ष में ही बैठना था तो क्यों करवाया उपचुनाव, बीजेपी की मंडी में बिक गए पूर्व निर्दलीय विधायक'

धर्मशाला: देहरा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "राजनीतिक महत्कांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी आजकल देहरा में जमीन तलाश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी आज तक देहरा नहीं आई पर जब चुनाव लड़ने की बारी आयी तो देहरा की याद उनको आ गई. देहरा की जनता आज कांग्रेस की प्रत्याशी से जानना चाहती है कि दिन के उजाले में हमने कभी इनको देहरा में देखा नहीं, रात के अंधेरों में यहां से निकली हो तो बताएं, कितनी बार देहरा की धरती पर उनके कदम पड़े हैं"

भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर लोगों की भावनाओं से खेलना बंद करें. वैसे भी उनका मायका जसवां परागपुर के नलसुहा में है और मैं देहरा का बेटा हूं. देहरा की चिंता ऐसे व्यक्तियों को करने की आवश्यकता नहीं, जिन्हे प्रदेश भर में तालाबंदी और संस्थानों को बंद करने वाली सरकार के रूप में जाना जाता हैं. आज कमलेश कहती हैं, मेरा जन्म और व्यवसाय हिमाचल से बाहर हैं तो उन्हें ये भी जानकारी दे दूं कि उनका जन्म स्थान भी साथ लगती विधानसभा जसवां परागपुर में हैं नाकि देहरा में है. राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए ये मियां बीवी की जोड़ी पता नहीं कहां-कहां की बेटी और जमाई बनेगें ये या तो ये खुद ही जानते है या भगवान ही जानता है? इसलिए सभी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों को संभाल लें.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश कहती हैं कि जहां मुख्यमंत्री 10 रुपए देंगे, वहां में देहरा को 11 रुपये दिलवाऊंगी. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जयराम ठाकुर सरकार में प्रदेश को सैंकड़ो सौगातें दी गई, लेकिन उनके पति ने उन सब पर ताला जड़ दिया तो देहरा की तो छोड़ो कमलेश अपने असली घर (मायके) का पक्ष भी अपने पति के सामने नहीं रख पाई और तात्कालिक उद्योग मंत्री की मेहनत और कार्यों पर पानी फिर गया. जनता कुछ नहीं भूलती. इसलिए जिस होटल में आपने चुनाव के लिए ठिकाना बनाया हैं, वहां से अपना बोरिया बिस्तर समेटिए और शिमला या नादौन जहां पर भी अपना घर हैं, वहां से राजनीतिक रोटियां सेंकिये देहरा में आपका न काम है और न नाम है.

होशियार सिंह ने कहा कि खुद मियां फजीहत दूसरों को नसीहत वाली बात हो गई. आज तक की राजनीतिक करियर में मुख्यमंत्री का अपना वोट अपने गृह क्षेत्र में नहीं था, पिछले दो साल पहले उसे यहां शिफ्ट करवाया गया. आज हमारी प्रत्याशी भी खुद को चुन (वोट) नहीं सकती तो देहरा की जनता उनको क्यों चुने? यह एक दक्ष प्रश्न हैं. जो महिला स्वार्थ सिद्धि के लिए अपना घर भुला पड़ोसी के घर को अपना बता सकती हैं, वो दोनों ही घरों का कितना भला करेंगी? वो देहरा की काबिल जनता भली भांति जानती हैं. मेरा जन्म भले ही मुंबई हुआ पर किसी के माता पिताजी रोजगार के लिए कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

ये भी पढ़े: 'विपक्ष में ही बैठना था तो क्यों करवाया उपचुनाव, बीजेपी की मंडी में बिक गए पूर्व निर्दलीय विधायक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.